जयपुर

एनसीआरपीबी की बैठक : धारीवाल बोले, हरियाणा के प्रभाव में हमारे क्षेत्र की विकास दर कम करना गलत

नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड (एनसीआरपीबी) की मंगलवार को हुई बैठक में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने केंद्र पर भेदभाव के आरोप लगाए। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीपसिंह पुरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में धारीवाल ने साफ कहा कि हमारे साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए।

less than 1 minute read
Oct 12, 2021
एनसीआरपीबी की बैठक : धारीवाल बोले, हरियाणा के प्रभाव में हमारे क्षेत्र की विकास दर कम करना गलत

जयपुर।

नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड (एनसीआरपीबी) की मंगलवार को हुई बैठक में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने केंद्र पर भेदभाव के आरोप लगाए। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीपसिंह पुरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में धारीवाल ने साफ कहा कि हमारे साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। हरियाणा के प्रभाव में आकर आप हमारे क्षेत्र में विकास की दर को कम कर रहें हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए। एनसीआर क्षेत्र में समान रूप से विकास किया जाए।

धारीवाल ने एनसीआर क्षेत्रों के विकास के लिए बजट बढ़ाने की मांग के साथ ही क्षेत्र के विस्तार को कम नही करने की बात रखी। उन्होंने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में आधारभूत विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा बजट बढ़ाकर दे तथा जो भी परिवर्तन हो वह बोर्ड बैठक में ही अनुमोदन करवाकर किया जाए। उन्होनें कहा कि किसी भी राज्य के हित के बजाय एनसीआर क्षेत्र के समन्वित विकास किया जाए। राजस्थान का भरतपुर जिला अभी एनसीआर में शामिल हुआ है, जहां विकास लक्ष्य के अनुसार किया जाना शेष है। बैठक में हरियाणा, उत्तरप्रदेश, चंडीगढ़ के जनप्रतिनिधी एवं अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

Published on:
12 Oct 2021 07:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर