24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिपराजॉय तूफान आए या फिर मूसलाधार बारिश, एनडीएमए अब ऐसे देगा रेड अलर्ट

Emergency Messages: पत्रिका.बारिश, बाढ़, भूकम्प, सुनामी, तूफान सहित अन्य आपातकालीन स्थितियों की जानकारी अब मोबाइल स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। जनता को खतरे की जानकारी तत्काल मिले और जनहानि से बचाया जा सके।

less than 1 minute read
Google source verification
bipojoy.jpg

जयपुर @ Emergency Messages: पत्रिका.बारिश, बाढ़, भूकम्प, सुनामी, तूफान सहित अन्य आपातकालीन स्थितियों की जानकारी अब मोबाइल स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। जनता को खतरे की जानकारी तत्काल मिले और जनहानि से बचाया जा सके। इसके लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण काम कर रहा है। प्राधिकरण की प्लानिंग के आधार पर दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने ट्रायल शुरू कर दिया है।

अभी बीएसएनएल भेज रहा संदेश
अभी बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को मोबाइल पर परीक्षण के तहत अलर्ट संदेश भेजे जा रहे हैं। संदेश पहुंचते ही मोबाइल में एक विशेष तरह की चेतावनी भरी रिंगटोन बजती है। चेतावनी के साथ संदेश भी आता है। लोग इस मैसेज को समझ नहीं पा रहे और घबराहट में बीएसएनएल व दूरसंचार विभाग में फोन कर जानकारी ले रहे हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि ऐसा मैसेज आने पर ओके का विकल्प दबाते ही मैसेज स्वतः बंद हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : Weather Forecast : जारी रहेगा मानसून पर ब्रेक, ट्रफ लाइन हुई शिफ्ट... जानें फिर कब से बरसेंगे मेघ


इस तरह होगा एक्टिवेट...
आपातकालीन संदेश को मोबाइल में एक्टिवेट करने के लिए मोबाइल की सेटिंग में जाकर वायरलेस इमरजेंसी अलर्ट विकल्प चुनना होगा। इसके बाद अलर्ट के सभी विकल्प जैसे वाइब्रेशन, टोन को एक्टिव करने पर यह सेवा शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : Weather Alert: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय और मानसून ने कर दिया ऐसा बड़ा कमाल, यहां हुई झमाझम बारिश
यह सेवा अभी परीक्षण स्तर पर है और जल्द ही आपदा प्रबंधन विभाग के जरिए देशव्यापी शुरू की जाएगी। आपातकालीन स्थिति में ही इस तरह से संदेश पहुंचेगा। संदेश केवल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को ही भेजा जाएगा।
-सिद्धार्थ पोखरना, अपर महानिदेशक, दूरसंचार विभाग