
नीट यूजी 2023: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रेल तक
जयपुर। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी (Medical Entrance Exam NEET UG) के लिए 15 अप्रेल तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। एनटीए नई दिल्ली (NTA New Delhi) ने विद्यार्थियों की मांग पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई है। विद्यार्थी 15 अप्रेल रात 11:30 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं।
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन नई दिल्ली की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश के सरकारी एवं गैर सरकारी 662 मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस-पाठ्यक्रम की कुल 101388 सीटें उपलब्ध हैं। इन सभी सीटों पर प्रवेश नीट यूजी के आधार पर दिया जाता है। उपरोक्त सभी सीटों में एम्स, जिप्मेर तथा आईएमएस बीएचयू जैसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मेडिकल संस्थानों की एमबीबीएस सीटें सम्मिलित हैं। गौरतलब है कि नीट यूजी के आधार पर ही आयुष पाठ्यक्रमों की अंडर ग्रैजुएट सीटों तथा नर्सिंग काउंसिल ऑफ इंडिया से संबद्ध कई नर्सिंग संस्थानों की बीएससी नर्सिंग सीटों पर भी प्रवेश दिया जाता है।
Published on:
13 Apr 2023 10:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
