
चीन में नई आपदा, हंता वायरस से पहली मौत
दुनियाभर में 18250 लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस (कोविड-19) के कभी गढ़ रहे चीन में इसका प्रकोप थम ही रहा था कि हंता नाम के नए वायरस ने सिर उठा लिया है। युन्नान प्रांत में सोमावर को इस वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पीडि़त काम के बाद बस से शाडोंग प्रांत लौट रहा था। बस में सवार 32 अन्य लोगों की भी जांच की गई है। कोरोना वायरस की प्रारंभिक जानकारी छिपाने का आरोप झेल रहे चीन ने खुद हंता वायरस से पहली मौत की जानकारी दी। चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स में नए वायरस से पहली मौत रिपोर्ट होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा गया।
हालांकि कोरोना वायरस की तरह हंता उतना घातक नहीं है। यह चूहे या गिलहरी के संपर्क में इंसान के आने से फैलता है, न कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में जाता है। अगर कोई व्यक्ति चूहों के मल, पेशाब आदि को छूने के बाद अपनी आंख, नाक और मुंह को छूता है तो उसके हंता वायरस से संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है। इससे संक्रमित व्यक्तियों की मौत का आंकड़ा 38 प्रतिशत है।
पाकिस्तान: जून तक 2 करोड़ हो जाएंगे संक्रमित!
पाकिस्तान में मंगलवार को 83 नए केस के साथ अब तक कोविड-19 से 958 लोग संक्रमित हो चुके हैं। डेटा एनालिस्ट टॉमस प्यूओ की मदद से तैयार रिपोर्ट के मुताबिक अगर वायरस से निपटने के लिए सरकार ने बड़े पैमाने पर कदम नहीं उठाए तो सिर्फ पाकिस्तान में जून तक वायरस की जद में 2 करोड़ लोग आ सकते हैं।
पता नहीं क्या कर रहे हैं ट्रंप: न्यूयॉर्क मेयर
अमरीका में एक ही दिन में 10,000 से अधिक केस केबाद मरीजों की संख्या 49153 तक पहुंच गई है। दुनिया का सबसे ताकतवर देश कोरोना से अब तक अपने 616 लोग खो चुका है। 1175 की हालात बेहद गंभीर है। उधर, न्यूयार्क के मेयर देब्रेसिओ ने ट्रंप सरकार की निंदा की कि उन्होंने महामारी के फैलाव को नियंत्रित नहीं किया। देब्रेसिओ ने कहा कि करोड़ों अमरीकी लोग नहीं जानते हैं कि आप (ट्रंप) क्या कर रहे हैं। आप ने देर से काम किया और सिर्फ इंतजार करते रहे। देश में संक्रमित लोगों में आधे न्यूयार्क से हैं।
इटली का घुल-मिलकर रहने वाला तानाबाना बना आफत
इटली की स्वास्थ्य प्रणाली हर दिन बढ़ते जा रहे कोरना के मरीजों के बोझ तले दबती जा रही है और हर पल इसके ढहने की आशंका भी बढ़ती जा रही है। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित लोम्बार्डी क्षेत्र के मुख्य शहर मिलान स्थित साको हॉस्पिटल के संक्रामक रोग प्रमुख मैसिमो गैली के अनुसार, मरने वालों की दर इटली में अधिक इसलिए भी है, क्योंकि इसमें फिलहाल गंभीर लक्षणों वाले मामले ही शामिल हो पा रहे हैं। जापान के बाद दुनिया में सर्वाधिक वृद्ध आबादी इटली में ही है। इटली के राष्ट्रीय सांख्यिकी संस्थान की केंद्रीय निदेशक लिंडा लॉरा सबादिनी कहती हैं कि हालांकि अधिकांश बुजुर्ग आबादी आत्मनिर्भर है, लेकिन अकेलेपन का शिकार नहीं है। दूसरे देशों की तुलना में यहां उनका जीवन बच्चों और युवा आबादी के साथ मिलते-जुलते, घुलते-मिलते हुए ही बीतता है।
इटली में अधिकांश स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क हैं। गैली कहते हैं, कोरोना वायरस से मरने वाले अधिकांश बुजुर्ग कई दूसरी गंभीर बीमारियों का शिकार भी थे।
Published on:
25 Mar 2020 12:23 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
