19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक अक्टूबर से दिल्ली, पुणे, उदयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद सूरत, मुंबई के लिए नई उड़ानें होंगी शुरू

सैर सपाटे के लिए यात्रियों को मिलेगी सहुलियत, हवाईसेवाओं का बढ़ेगा दायरा, आठ नई उड़ानें होगी शुरू

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Sep 22, 2022

Jaipur Airport: उड़ानों पर लग रहा 'ब्रेक', यह बना कारण

Jaipur Airport: उड़ानों पर लग रहा 'ब्रेक', यह बना कारण

जयपुर. नवरात्र में एक अक्टूबर से दिल्ली, पुणे, उदयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद सूरत, मुंबई के लिए नई उड़ान शुरू होगी। इससे पहले 25 सितंबर से स्पाइसजेट की उदयपुर के लिए नई उड़ान जयपुर से शुरू होगी। उड़ान सुबह जयपुर से 10.40 बजे उदयपुर के लिए रवाना होगी, पुन:उड़ान 12.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। ऐसे में सैलानियों के उदयपुर घूमने के लिए सहलुयित मिलेगी। वहीं अगले विंटर शेडयूल से पहले अमृतसर, पटना, देहरादून, गोवा, धर्मशाला और वाराणसी जाने वाले उड़ान का संचालन भी बंद होगा। इसके साथ ही आमजन को किराए में भी राहत मिलने के आसार हैं।

पांच नई उड़ान एक से होगी शुरू
इंडिगो, स्पाइसजेट, गो फर्स्ट, एयर एशिया और एयर इंडिया, अलायंस एयरलाइन के बाद जयपुर से विस्तारा एयरलाइन भी अपना कामकाज शुरू करेगी। विस्तारा एयरलाइन एक अक्टूबर से सुबह और दोपहर में मुंबई, कोलकाता के लिए उड़ान संचालित करेगीं इसके बाद इसका दायरा बढ़ सकता है। ऐसे में जयपुर से एक अक्टूबर से कुल पांच जगहों के लिए नई उड़ान शुरू होने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। तीन मुंबई, एक अहमदाबाद, एक उदयपुर के लिए उड़ान शुरू होगी। इसके लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

50 के पार होगी उड़ानों की संख्या
एक अक्टूबर से जब प्रदेश में पर्यटन सीजन रफ्तार पकड़ेगा। जब तब हवाई यातायात में भी बढ़ोतरी होगी। जयपुर से मुम्बई के लिए जयपुर से फिलहाल रोजाना सात उड़ानें चल रही हैं, अब इनकी संख्या 10 हो जाएगी। खास बात यह है कि वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट से देश के 17 शहरों के लिए रोजाना औसतन 48 उड़ानें संचालित होती हैं। हालांकि इनमें से 3 से 4 उड़ानें रद्द होने की स्थिति में अधिकतम 44 उड़ान ही संचालित हो पाती हैं, अब 1 अक्टूबर से उड़ान संचालन की संख्या 50 के पार हो जाएगी।