31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिवालय परिसर में होगा नए कार्यालय भवन का निर्माण

गहलोत सरकार सचिवालय परिसर में नया ब्लॉक बनाने जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jan 20, 2023

जयपुर। गहलोत सरकार सचिवालय परिसर में नया ब्लॉक बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शासन सचिवालय परिसर में नवीन कार्यालय भवन निर्माण कार्य के लिए 273.25 करोड़ रुपए की वित्तीय सहमति दी है।

यह निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से किए जाएंगे। इसमें बहुमंजिला ब्लॉक का निर्माण, उत्तर एवं दक्षिण ब्लॉक के निर्माण कार्य, स्वच्छ जलाशयों का निर्माण, पाइप लाइन, सबमर्सिबल पम्प सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे। गौरतलब है कि गहलोत ने सचिवालय कर्मचारी संघ के शपथ ग्रहण समारोह में शासन सचिवालय में नवीन कार्यालय भवन निर्माण के लिए घोषणा की थी। इसी घोषणा के तहत यह वित्तीय सहमति दी गई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजकीय अनुसूचित जनजाति छात्रावासों में खाद्य सामग्री के लिए 9 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। गहलोत की स्वीकृति से छात्रावासों के लिए पर्याप्त खाद्य सामग्री उपलब्ध होने के साथ ही इनका सुगम संचालन हो सकेगा। पूर्व में 10 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया था, जो कि उपयोग में लिया जा चुका है। गौरतलब है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से अनुसूचित जनजाति योजना के अंतर्गत 175 छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है। इनमें प्रवेश क्षमता 8770 है तथा इस शैक्षणिक सत्र में 7944 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया हैं।