30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Traffic System: अब पुलिस नहीं होगी तो भी कटेगा चालान, गाड़ी चलाने से पहले जान लें नया बदलाव… नहीं तो होगी परेशानी

Traffic Police News: अब जयपुर पुलिस ने नया सिस्टम लागू किया है और इसने आज से काम करना शुरू कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Jaipur News: राजधानी जयपुर में अब वाहन चलाने से पहले जान लें कि पुलिस ने क्या नई तैयारी की है। अक्सर बिना यातायात पुलिस के चौराहों पर या रेड लाइट पर वाहन चालक नियम तोड़कर फरार हो जाते हैं, लेकिन अब जयपुर पुलिस ने नया सिस्टम लागू किया है और इसने आज से काम करना शुरू कर दिया है।

जयपुर ट्रैफिक डीसीपी सागर राणा ने बताया कि जयपुर में पहली बार इस तरह का प्रयोग कर रहे हैं। ड्रोन कैमरे उड़ाए जा रहे हैं ताकि यातयात पर पूरी तरह से नजर रखी जा सके। ये सिस्टम एक निजी कंपनी की मदद से किया जा रहा है। फिलहाल अजमेरी गेट पर ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं और इसकी एप्रोज इतनी है कि करीब पांच किलोमीटकर का एरिया ये कवर कर रहे हैं। नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के वाहन नंबर के साथ ही गाड़ी तक का मॉडल ये कैंच कर रहे हैं।

डीसीपी ने बताया कि जयपुर में फिलहाल यह पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम शुरू किया गया है। यह सफल होते ही इसे पूरे शहर में लागू कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जयपुर शहर में पिछले कुछ सालों में तेजी से यातायात बढ़ा है और इसे काबू करने के लिए इस अनुपात में पुलिसकर्मियों की भर्ती नहीं हो सकी है। शहर के लगातार बढ़ते दायरे के कारण यातायात पुलिस अधिकारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट और ज्यादा मशक्कत कराने वाले होते हैं। ड्रोन की मदद से ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं के बारे में भी काफी पहले जानकरी हो सकेगी।