22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नया तरीका: साइबर ठगों ने बनाया ऐसा मायाजाल, पीडित खुद ही उनके खातों में रकम जमा कराता रहा… इतने लाख गवांए

तीन सौ डालने के बाद रुपए नहीं आए। उसके बाद एक हजार , पांच हजार, दस हजार तक की शाॅपिंग की बात होती रही। नितेश ठगों के खातों में यह सोचकर रुपए डालता रहा कि अब जो रकम जमा कराई जा रही है वह रकम और पुरानी सारी रकम जल्द ही खाते मे आ जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
cash660.jpg

pension

जयपुर
साइबर ठगी का एक और नया तरीका सामने आया है। पीडि़त खुद ही खाते में रुपए जमा कराता गया और जब खाता साफ हो गया तब जाकर उसे पता चला कि उसके साथ साइबर फ्राॅड हुआ है। ठगी का यह नया तरीका जयपुर की कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है। शुरुआत तीन सौ रुपए के लालच से हुई और अंत सवा लाख रुपए पर जाकर हुआ। ठगी और बढ़ सकती थी लेकिन खाते में रकम सिर्फ इतनी ही थी।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि नितेश के साथ ठगी की यह वारदात हुई। उसे एक आॅनलाइन साइट से खरीदारी का आॅफर आया। फोन से ठग ने उसे आॅफसर समझा दिया। आफर में यह बताया गया कि जितने रुपए की खरीदारी करेंगे उससे कहीं ज्यादा रुपए खााते में जमा करा दिए जाएंगे। इसकी शुरुआत तीन सौ रुपए से हुई। ठगों ने उसके खाते में तीन सौ रुपए जमा कराए और कहा कि तीन सौ रुपए की शाॅपिंग कर लो।

शाॅपिंग भी घर पहुंच जाएगी और उसी वक्त रुपए भी वापस खाते में आ जाएंगे। तीन सौ डालने के बाद रुपए नहीं आए। उसके बाद एक हजार , पांच हजार, दस हजार तक की शाॅपिंग की बात होती रही। नितेश ठगों के खातों में यह सोचकर रुपए डालता रहा कि अब जो रकम जमा कराई जा रही है वह रकम और पुरानी सारी रकम जल्द ही खाते मे आ जाएगी। पुरानी रकम निकालने के लालच में नितेश नई रकम भी ठगों के खताों में जमा कराता गया। जब खाते से करीब सवा लाख रुपए निकल गए और खाता ही साफ हो गया तब जाकर नितेश पुलिस के पास पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई।