31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Weather: राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, इन 30 जिलों में आज आंधी-बारिश का डबल अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 30 जिलों में आंधी-बारिश का डबल अलर्ट जारी किया है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Weather Alert

फोटो: पत्रिका

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। ऐसे में आज से राज्य के कई हिस्सों में प्री-मानसून जैसी आंधी व बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 30 जिलों में आंधी-बारिश का डबल अलर्ट जारी किया है।

इससे पहले रविवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं चली और कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। राजधानी जयपुर, सीकर सहित कई जगह बारिश होने से तापमान में भी गिरावट हुई। रविवार को सबसे ज्यादा गर्म जैसलमेर रहा, यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केंद्र के अनुसार रात के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट हुई। अधिकतर शहरों में रात का पारा 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।

आज इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के 30 जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, करौली, झुंझुनूं, जयपुर, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर में येलो अलर्ट जारी किया है।

आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, 2 से 5 जून तक दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और बौछारें बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में दर्ज की जा सकती हैं। इस बदलाव के चलते अगले 4-5 दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट रहने की संभावना है, जिससे भीषण गर्मी से आंशिक राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी, अगले 3 दिन राजस्थान के इन-इन जिलों में बारिश होने की संभावना

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग का नया Prediction, दोपहर बाद राजस्थान के इन 7 संभाग में मेघगर्जन संग होगी बारिश

Story Loader