
फाइल फोटो पत्रिका
Rajasthan Weather Today : राजस्थान में आज 2 जून से मौसम पलटेगा। मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार राजस्थान में सोमवार 2 जून से पुनः एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। मौसम विभाग के अनुसार 2 जून से 5 जून के दौरान राजस्थान के इन 7 संभाग में दोपहर बाद तेज मेघगर्जन, आंधी बारिश की संभावना है। जिन संभाग में मौसम बदलने की भविष्यवाणी है उनमें बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर कोटा उदयपुर संभाग शामिल हैं। आगामी 4-5 दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री से नीचे दर्ज होने की संभावना है।
राजस्थान में आंधी-बारिश के बीच इस बार गर्मी जोर नहीं पकड़ रही है। रविवार को राजस्थान के अधिकतर शहरों में गर्मी का पारा नीचे रहा। मौसम केन्द्र के अनुसार सिर्फ जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया। बाकी सभी शहरों में दिन का तापमान 41 से नीचे दर्ज किया गया।
मौसम केंद्र के अनुसार रात के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट हुई। अधिकतर शहरों में रात का पारा 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। दो शहरों बीकानेर और चूरू में दिन का अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री रहा।
मौसम केन्द्र के अनुसार रविवार को कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश हुई। शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा और बादल छाए रहे।
Published on:
02 Jun 2025 07:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
