20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक दिन बाद फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

- बाडमेर का पारा 34.7, कोटा का 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Mar 28, 2023

जयपुर. बीते 48 घंटे में सूर्यदेव की तपिश एक बार फिर से हावी है। मौसम साफ रहने की वजह से सभी जिलों का अधिकतम पारा 30 डिग्री के पार दर्ज किया गया। इस बीच पलपल मौसम बदलने से आमजन भी परेशान हैं। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक दो दिन मौसम सामान्य रहने के बाद एक बार फिर पश्चिमी विक्षोम सक्रिय होगा। मौसम केंद्र जयपुर ने यलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने के पूरे आसार हैं। बार-बार मौसम बदलने से प्रदेशभर में मौसमी बीमारियों के मरीज बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही चिकित्सकों की हड़ताल ने मरीजों की परेशानी और बढ़ा दी है।

यहां के लिए अलर्ट
गुरूवार से चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं। साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई जा रही है। अप्रेल के पहले सप्ताह में राजस्थान में तेज गर्मी के आसार हैं। फिलहाल मौसम सामान्य रहेगा।

बीते 24 घंटे में बाडमेर का पारा 34.7, कोटा का 33.5, जैसलमेर का 33.3, जयपुर का 31, चूरू का 31.6, जोधपुर का 32.4, अजमेर का 31.6 डिग्री पारा दर्ज किया गया।


इधर अब तक बीते तीन महीने में 20 से अधिक पश्चिमी विक्षोभ से मौसम परिवर्तन लगातार जारी है। मौसम बदलने से किसानों की चिंता बढऩे लगी है। फसलों में अब रोग और कीट दिखाई देने लगे हैं। नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य के ऊपर प्रभावी होगा और पुन: थंडरस्टॉर्म के साथ बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। मेघगर्जन, बारिश, तेज हवाएं व कहीं-कहीं ओलावृष्टि का दौर राज्य के कुछ भागों में जारी रहेगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग