जयपुरPublished: Aug 08, 2023 10:34:49 am
Akshita Deora
शादी के बाद मध्यप्रदेश से एक जोड़ा गुलाबीनगरी घूमने के लिए आया। इस बीच दुल्हन होटल से मौका पाकर भाग निकली। इस संबंध में दूल्हे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
जयपुर. शादी के बाद मध्यप्रदेश से एक जोड़ा गुलाबीनगरी घूमने के लिए आया। इस बीच दुल्हन होटल से मौका पाकर भाग निकली। इस संबंध में दूल्हे ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
भोपाल निवासी नयन ने बताया कि उसकी शादी भीलवाड़ा निवासी रितिका से हुई थी। पांच अगस्त को हनीमून मनाने और घूमने के लिए जयपुर आए थे। यहां उन्होंने झोटवाड़ा स्थित एक होटल में कमरा किराए पर लिया। खाटूश्यामजी जाने के लिए वह टैक्सी वाले से बात करने के लिए होटल से बाहर आ गए। पीछे से रितिका मोबाइल पर बात करते हुए वहां से निकल गई।