19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब रात में तेज स्पीड में वाहन दौड़ाया तो खैर नहीं

Nighthawk Interceptor Bike - ट्रैफिक पुलिस ने तेज रफ्तार में दौड़ने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 6 नाइट हॉक इंटरसेप्टर बाइक को बेड़े में शामिल किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
bullet_1.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

Nighthawk Interceptor Bike - राजधानी जयपुर में ट्रैफिक पुलिस ने तेज रफ्तार में दौड़ने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 6 नाइट हॉक इंटरसेप्टर बाइक को बेड़े में शामिल किया है। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने मंगलवार को अजमेरी गेट स्थित यादगार में इंटरसेप्टर बाइक को हरी झंडी दिखाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई के लिए रवाना किया।

तेज वाहल चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी
डीसीपी ट्रैफिक श्वेता धनकड़ ने बताया कि इंटरसेप्टर बाइक से एलीवेटेड रोड, ओवरब्रिज, स्कूल और हॉस्पिटल के आस-पास सहित शहर के कई मार्गों पर तेज रफ्तार वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें :राजस्थान के स्कूली बच्चों का बनेगा होलेस्टिक रिपोर्ट कार्ड

देश में अभी केवल जयपुर कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस के पास ही इंटरसेप्टर बाइक
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लाम्बा एवं हैदर अली जैदी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। देश में अभी जयपुर कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस के पास ही इंटरसेप्टर बाइक है। डीसीपी धनकड़ ने बताया कि एसके फाइनेंस द्वारा यातायात नियमों की जागरुकता बढ़ाने के लिए पोटा हट, बैरिकेड्स व ई-रिक्शा उपलब्ध करवाया गया।

यह भी पढ़ें :सिक्के देने से नाराज टोलकर्मियों ने चिकित्सक से की मारपीट, तीन टोलकर्मी गिरफ्तार

यह है खासियत
- ट्रैफिक पुलिसकर्मी की सुविधा के लिए बाइक में दो स्थानों हैंडल और पीछे की तरफ लेजर गन माउंट करने की सुविधा है।
- रात्रि में नाइट हॉक के जरिए तेज गति से दौडऩे वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर सकेंगी।
- उच्च गुणवत्ता वाला ऑप्टीकल जूम लैंस कैमरा है।
- वाईफाई फील्ड प्रिटिंग फंक्शन की सुविधा से लैस
- लेजर गन से न्यूनतम 5 मीटर से अधिकतम 1828 मीटर की दूरी तक स्वत: फोकस किया जा सकता है।