
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
Nighthawk Interceptor Bike - राजधानी जयपुर में ट्रैफिक पुलिस ने तेज रफ्तार में दौड़ने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 6 नाइट हॉक इंटरसेप्टर बाइक को बेड़े में शामिल किया है। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने मंगलवार को अजमेरी गेट स्थित यादगार में इंटरसेप्टर बाइक को हरी झंडी दिखाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई के लिए रवाना किया।
तेज वाहल चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी
डीसीपी ट्रैफिक श्वेता धनकड़ ने बताया कि इंटरसेप्टर बाइक से एलीवेटेड रोड, ओवरब्रिज, स्कूल और हॉस्पिटल के आस-पास सहित शहर के कई मार्गों पर तेज रफ्तार वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकेगी।
देश में अभी केवल जयपुर कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस के पास ही इंटरसेप्टर बाइक
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय पाल लाम्बा एवं हैदर अली जैदी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। देश में अभी जयपुर कमिश्नरेट ट्रैफिक पुलिस के पास ही इंटरसेप्टर बाइक है। डीसीपी धनकड़ ने बताया कि एसके फाइनेंस द्वारा यातायात नियमों की जागरुकता बढ़ाने के लिए पोटा हट, बैरिकेड्स व ई-रिक्शा उपलब्ध करवाया गया।
यह है खासियत
- ट्रैफिक पुलिसकर्मी की सुविधा के लिए बाइक में दो स्थानों हैंडल और पीछे की तरफ लेजर गन माउंट करने की सुविधा है।
- रात्रि में नाइट हॉक के जरिए तेज गति से दौडऩे वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर सकेंगी।
- उच्च गुणवत्ता वाला ऑप्टीकल जूम लैंस कैमरा है।
- वाईफाई फील्ड प्रिटिंग फंक्शन की सुविधा से लैस
- लेजर गन से न्यूनतम 5 मीटर से अधिकतम 1828 मीटर की दूरी तक स्वत: फोकस किया जा सकता है।
Updated on:
22 Dec 2021 10:55 am
Published on:
22 Dec 2021 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
