27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में इन 50 से ज्यादा विधायकों को मिली यह नई जिम्मेदारी..

जिला कारागृह एवं महिला बंदी सुधार गृह के लिए सलाहकार मंडलों को गठन किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान में इन 50 से ज्यादा विधायकों को मिली यह नई जिम्मेदारी..

राजस्थान में इन 50 से ज्यादा विधायकों को मिली यह नई जिम्मेदारी..

जयपुर। जिला कारागृह एवं महिला बंदी सुधार गृह के लिए सलाहकार मंडलों को गठन किया गया है। इसमें विधायकों और पूर्व विधायकों को दो साल के लिए गैर सरकारी सदस्य मनोनित किया गया है। गृह विभाग की ओर से यह आदेश जारी किए गए है। इसमें 50 से अधिक विधायक व पूर्व विधायकों शामिल किया गया है। इसमें बांसवाड़ा में विधायक रमिला खड़िया और कांतिलाल कटारा, बांसवाड़ा में विधायक रमिला खड़िया और कांतिलाल कटारा, भरतपुर में विधायक अमर सिंह और साहब सिंह, भीलवाड़ा में विधायक गायत्री देवी और मंजू पोकरना, दौसा में विधायक गजराज खटाना और मुरली मनोहर शर्मा, अजमेर में विधायक राकेश पारीक और विधायक सुरेश टांक, अलवर में विधायक जौहरी लाल मीणा और विधायक बाबूलाल, बारां में विधायक निर्मला सहरिया और विधायक पानाचंद मेघवाल, बाड़मेर में विधायक मेवाराम जैन और विधायक मदन प्रजापत, चित्तौड़गढ़ में विधायक राजेंद्र बिधूड़ी और पूर्व विधायक सुरेंद्र जाड़ावत, चूरू में विधायक कृष्णा पूनियां और विधायक भंवरलाल शर्मा, धौलपुर में विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा और विधायक रोहित बोहरा, डूंगरपुर में विधायक गणेश घोघरा और वल्लभ राम पाटीदार, श्रीगंगानगर में विधायक जगदीश चंद्र और विधायक गुरमीत सिंह, हनुमानगढ़ में विधायक विनोद कुमार और अमित चाचाण, जयपुर में विधायक आलोक बेनीवाल और विधायक गोपाल मीणा, विधायक लक्ष्मण मीणा और विधायक रफीक खान, विधायक गंगा देवी और वेद प्रकाश सोलंकी, जैसलमेर में विधायक रूपाराम और अब्दुल्ला फकीर को सदस्य बनाया गया है।
इसके अलावा सलाहकार मंडल में अजमेर में किरण अग्रवाल और इशिता शर्मा, भरतपुर में मंजेश और अंजू मित्तल, बीकानेर में कन्हैयालाल झंवर और ललित तेजस्वी, दौसा में दिनेश चंद बैरवा और जुगल किशोर मीणा, कोटा में मालती शर्मा और हिमानी संतवानी, उदयपुर में एडवोकेट संगीता नागदा और शारदा


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग