
अरविंद पालावत/जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के डीआरएम नरेंद्र ने सोमवार को अचानक जयपुर जंक्शन पर खड़ी जयपुर-भोपाल गाड़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसी के साथ ही सामान्य कोच का भी जायजा लिया। बता दें कि रेलवे के सेफ्टी और सफाई अभियान के तहत अधिकारी ट्रेनों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज जयपुर जंक्शन पर डीआरएम ने भी ट्रेन का दौरा किया।
डीआरएम नरेंद्र ने बताया कि इस दौरान उन्होंने ट्रेन की सफाई, सुरक्षा, खान-पान, लिनन आदि व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण में अधिकांश चीजें संतोषपद्र मिली। कुछ मुद्दों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। डीआरएम के निरीक्षण के दौरान सीनियर डीसीएम मुकेश सैनी, स्टेशन निदेशक जीसी गुप्ता भी मौजूद रहे।
यात्रियों से भी की बातचीत
बता दें कि निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने ट्रेन के कोच में मौजूद यात्रियों से भी बातचीत की। उन्होंने ट्रेन की व्यवस्थाओं के साथ ही पैसेंजर्स से सुझावों को लेकर भी बात की। यात्रियों ने भी खुलकर अपने विचार डीआरएम को साझा किए। जिस पर उन्होंने काम करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।
Published on:
27 Jun 2022 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
