6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

North Western Railway: फॉग सेफ्टी डिवाइस से मिलेगा सिग्नल क्लियरेंस, घने कोहरे में भी फुल स्पीड दौड़ेंगी ट्रेनें, रेलवे ने किए इंतजाम

प्रदेश में उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में संचालित होने वाली 390 ट्रेनों को जल्द ही फॉग सेफ्टी डिवाइस से लैस करने की कवायद शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
train in fog in jhansi

इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।

जयपुर। हर साल घने कोहरे के चलते देश में ट्रेनों का सकुशल संचालन रेलवे प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती साबित होता है। घने कोहरे से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है। लेकिन अब रेलवे ने सर्दी में घने कोहरे से निपटने की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। प्रदेश में उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल में संचालित होने वाली 390 ट्रेनों को जल्द ही फॉग सेफ्टी डिवाइस से लैस करने की कवायद रेलवे ने शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः पुरवाई हवा चले तो बढ़े मौसम में ठिठुरन, जानें राजस्थान में कब से हाड़कंपाने वाली सर्दी की होगी शुरूआत

मालूम हो उत्तर पूर्वी राज्यों की ओर संचालित लंबी दूरी ट्रेनों पर घने कोहरे की सर्वाधिक मार का असर होता है। पूर्व में भी रेलवे प्रशासन कई ट्रेनों में फॉग सेफ्टी डिवाइस लगा चुका है वहीं दिनों दिन ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण अब कई अन्य पैसेंजर और गुड्स ट्रेनों में भी फॉग सेफ्टी डिवाइस लगने से दुर्घटना की आशंका को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंः गुलाबीनगर में भी दमघोटू जहरीली हवा की दस्तक,एक्यूआइ 300 पार, जानिए कौनसे इलाके में कितना वायु प्रदूषण

सीनियर डीसीएम कृष्ण कुमार मीणा ने बताया कि जयपुर मंडल में 210 पैसेंजर व 180 गुड्स ट्रेनें संचालित हो रही हैं। इनमें फॉग सेफ्टी डिवाइस लगाई जाएंगी। इससे घने कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित नहीं होगा। खास बात है कि यह डिवाइस लगभग 2 हजार मीटर पहले ही लोको पायलट को आने वाले सिग्नल की जानकारी उपलब्ध करवा देगी। इससे लोको पायलट अपनी गाड़ी की गति को नियंत्रित करते हुए आगामी सिग्नल को सुरक्षित पार कर सकेगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग