
9 नवंबर से श्री गंगानगर एक्सप्रेस बंद
जयपुर। दिसंबर माह में शीतकालीन अवकाश के चलते ट्रेनों में संभावित यात्रीभार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 24 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने की कवायद शुरू कर दी है। दिसंबर माह में यात्रियों को डिब्बों में हुई अस्थाई बढ़ोतरी से यात्रा के लिए कंफर्म सीटें मिले सकेंगी। वहीं चार ट्रेनों के डिब्बे रेलवे ने स्थाई रूप से बढ़ाए हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 07 से 28 दिसंबर तक व न्यूजलपाईगुडी से 09 से 30 दिसंबर तक 01 थर्ड एसी,उदयपुर-शालीमार-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से 06 से 27 दिसंबर तक व शालीमार से 08 से 29 दिसंबर तक 01 थर्ड एसी,उदयपुर-जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस में 01 से 31 दिसंबर तक 02 थर्ड एसी, बीकानेर-दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में बीकानेर से 03 से 31 दिसंबर तक व दादर से 04 दिसंबर से
01 जनवरी तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है।
जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 01 से 31 दिसंबर तक 01 थर्ड एसी, 01 वातानुकूलित कुर्सीयान, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जयपुर डबल डेकर ट्रेन में 01 से 31 दिसंबर तक 01 एक्जीक्यूटिव श्रेणी, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 03 से 31 दिसंबर तक व नान्देड से 05 दिसंबर से 02 जनवरी तक 01 थर्ड एसी, श्रीगंगानगर-नान्देड-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 06 से 27 जनवरी तक व नान्देड से 08 से 29 दिसंबर तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
श्रीगंगानगर-जम्मूतवी-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में श्रीगंगानगर से 04 से 25 दिसंबर तक व जम्मूतवी से 05 से 26 दिसंबर तक 01 थर्ड एसी, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 02 से 30 दिसंबर तक व हरिद्वार से 03 से 31 दिसंबर तक 01 द्वितीय शयनयान, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस में बीकानेर से 01 से 31 दिसंबर तक व दिल्ली सराय से 03 दिसंबर से 02 जनवरी तकर 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान, दिल्ली सराय-भगत की कोठी-दिल्ली सराय एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से 02 दिसंबर से 01 जनवरी तक व भगत की कोठी से 03 दिसंबर से 02 जनवरी तक 01 द्वितीय शयनयान व 01 थर्ड एसी, उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से 01 से 31 दिसंबर तक व दिल्ली सराय रोहिल्ला से 03 दिसंबर से 02 जनवरी तक 01 द्वितीय शयनयान, दिल्ली सराय-बीकानेर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से 02 दिसंबर से 01 जनवरी तक व बीकानेर से 03 दिसंबर से 02 जनवरी तक 01 द्वितीय शयनयान, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार एक्सप्रेस में हिसार से 05 से 26 दिसंबर तक व कोयम्बटूर से 07 से 28 दिसंबर तक 01 थर्ड एसी, बाडमेर-यशवन्तपुर-बाडमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में बाडमेर से 06से 27 दिसंबर तक व व यशवन्तपुर से 09 से 30 दिसंबर तक 01 थर्ड एसी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई हैं। जयपुर-पुणे-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जयपुर से 03 से 31 दिसंबर तक व पुणे से 04 दिसंबर से 01 जनवरी तक 01 थर्ड एसी, जयपुर-इन्दौर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जयपुर से 01 से 29 दिसंबर तक व इन्दौर से 02 से 30 दिसंबर तक 01 थर्ड एसी, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल में जयपुर से 04 से 25 दिसंबर तक व बान्द्रा टर्मिनस से 05 से 26 दिसंबर तक 01 थर्ड एसी, जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में 01 से 31 दिसंबर तक 01 वातानुकूलित कुर्सीयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। जयपुर-दिल्ली कैन्ट-जयपुर स्पेशल में 03 से 31 दिसंबर तक 01 द्वितीय शयनयान, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 01 से 31 दिसंबर तक 01 द्वितीय कुर्सीयान, लालगढ़-जैसलमेर-लालगढ एक्सप्रेस में लालगढ से 01 से 31 दिसंबर तक व जैसलमेर से 03 दिसंबर से 02 जनवरी तक 01 द्वितीय कुर्सीयान, जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस में जैसलमेर से 01 से 31 दिसंबर तक व जयपुर से 02 दिसंबर से 01 जनवरी तक 01 द्वितीय कुर्सीयान कोच की बढ़ोतरी की गई है।
चार ट्रेनों में डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी
जयपुर-लखनऊ-जयपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस में जयपुर से 01 दिसंबर से व लखनऊ जंक्शन से 02 दिसंबर से 01 द्वितीय शयनयान, उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से 01 दिसंबर से व दिल्ली सराय रोहिल्ला से 03 दिसंबर से 01 थर्ड एसी, दिल्ली सराय-बीकानेर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस में दिल्ली सराय से 02 दिसंबर से व बीकानेर से 03 दिसंबर से 01 थर्ड एसी, जयपुर-चंडीगढ-जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से 01 दिसंबर से व चंडीगढ़ से 02 दिसंबर से 01 फर्स्ट कम थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की गई है।
Published on:
01 Dec 2019 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
