30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : सीएम भजनलाल के लिए नहीं, लेकिन इन ‘ख़ास’ के लिए रुकता रहेगा ‘आम’ ट्रैफिक

VVIP Traffic in Rajasthan : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खुद के लिए आम ट्रैफिक को नहीं रोके जाने के फैसले की हर तरफ चर्चा होने लगी है। लेकिन ट्रेफिक पुलिस के पास अब भी कुछ ख़ास व्यक्तियों और अन्य आवश्यक कारणों से आम ट्रेफिक को रोकने या डायवर्ट करने का अधिकार रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
not for Rajasthan CM but these VVIP will be exempted from public traffic

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र तक सड़कों पर मिल रहे विशेषाधिकार को कुछ दिन के लिए ही सही, लेकिन जनहित में संदेश दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें : लाल बत्ती पर रुका राजस्थान के CM भजनलाल का काफिला, देखकर हैरत में पड़े लोग


दरअसल, मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स (गृह मंत्रालय) की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार कुछ प्रमुख शख्सियतों के वाहनों या काफिले को सड़कों से सुचारू रूप से निकालने के लिए विशेषाधिकार दिए गए हैं। इनमें भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेश से आए ख़ास मेहमानों (जिन्हें राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री स्तर की सुरक्षा मिलिया हो) शामिल हैं। ये विशेषाधिकार और छूट मिनिस्ट्री ने सेन्ट्रल सिक्यूरिटी एजेंसी के सुझावों को मानते हुए कई वर्षों पहले जारी किए थे, जो आज तक प्रभावी हैं।

ये भी पढ़ें : जयपुर को ट्रैफिक जाम से मिल सकती है राहत, बस इन बातों पर अमल की जरूरत


वीआईपी लोगों के वाहनों के सड़क पर सुचारू परिवहन को लेकर राज्यों के नियम भी प्रभावी रहते हैं, जिसमें प्रतिष्ठित व्यक्तियों की आवाजाही या अन्य किसी आवश्यक कारणों से ट्रेफिक रोकना या डाइवर्ट करने के अधिकार रहता है।


राजधानी जयपुर में कई बार ट्रेफिक जाम होने से गंभीर मरीजों को परेशानी हो रही थी। हालांकि कुछ मौकों पर मुख्यमंत्री के काफिले ने एंबुलेंस को रास्ता भी दिया गया। साथ ही जयपुर में पिछले कुछ समय से वीवीआइपी विजिट भी बढ़ी हैं। इसके कारण जेएलएन मार्ग और टोंक रोड सहित अन्य मार्गों पर जाम के हालात निरंतर बने रहते हैं।


पत्रिका के अभियान का बड़ा असर यह भी रहा कि परकोटे में अवैध ई-रिक्शा संचालन पर लगाम कसी और आम वाहन चालकों की राह आसान हो गई। परकोटे की सड़कें भी अब खुली-खुली नजर आने लगी हैं।