जयपुर । अब कंपलीट होम लोन में होम डेकोर फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है। प्रमुख रिटेल फाइनेंसर में शामिल एल एंड टी फाइनेंस लिमिटेड ने जयपुर में 'द कम्प्लीट होम लोन' लॉन्च किया गया है। खासाकोठी स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में एलटीएफ में चीफ एक्जीक्यूटिव संजय गरियाली ने अपने प्रोजेक्ट की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 'द कम्प्लीट होम लोन' में होम डेकोर फाइनेंस की सुविधा है, जो ग्राहकों को एक एक समर्पित रिलेशनशिप मैनेजर के साथ डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से पेश किया जाता है। होम डेकोर फाइनेंस का लक्ष्य रहने की आरामदायक जगह के लिए फर्निशिंग के सामान प्राप्त करने में आसान सुविधा प्रदान करना है। डिजिटल प्रक्रिया के चलते लोन पाने की पूरी यात्रा और ज्यादा आसान हो जाती है।
ग्राहकों की जरूरतों को समझकर, हमें रिसर्च के आधार पर डिजाइन किए गए 'द कम्प्लीट होम लोन' पेश करने पर गर्व है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर समाधान प्रदान करना है।
Updated on:
16 May 2024 10:24 pm
Published on:
16 May 2024 10:04 pm