11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railway: अब देशभर में रेलवे यार्ड भी रहेंगे ‘नजरबंद’ एआइ तकनीकयुक्त कैमरों से निगरानी

रेलवे बोर्ड ने देशभर के रेलवे यार्ड में एआइ तकनीक युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। इसकी शुरुआत उत्तर-पश्चिम रेलवे से की जा रही है।

2 min read
Google source verification

देवेंद्र सिंह राठौड़
देश में पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा और संरक्षा को लेकर रेलवे हाई-अलर्ट हो गया है। रेलवे ने ट्रेनें, स्टेशन के साथ अब यार्ड की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। रेलवे बोर्ड ने देशभर के रेलवे यार्ड में एआइ तकनीक युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। इसकी शुरुआत उत्तर-पश्चिम रेलवे से की जा रही है। बोर्ड ने इसे नोडल जोन भी बनाया है। यही देशभर के रेलवे यार्ड की सुरक्षा की निगरानी करेगा और उसकी सुरक्षा का डिजिटल लेखा-जोखा भी रखेगा।

सीसीटीवी कैमरों से नजर

सीसीटीवी कैमरों से ट्रेन, स्टेशन परिसर के साथ अब यार्ड तक भी की निगरानी होगी। बोर्ड के निर्देशानुसार देशभर में रेलवे यार्ड के संवेदनशील क्षेत्रों जैसे पाइंट्स, क्रॉसिंग्स और सिग्नल सिस्टम्स पर एआइ तकनीकयुक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी, बल्कि अनुरक्षण कार्यों की मॉनिटरिंग भी हो सकेगी। गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा और संरक्षा को लेकर हाई-अलर्ट पर है। अब हर जगह नजर रखी जा रही है, ताकि कोई चूक नहीं हो।

कनेक्टिविटी का नया प्लान

इस योजना के तहत कैमरे ऐसे खंभों पर लगाए जाएंगे, ताकि दृश्यता पूरी बनी रहे और सुरक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए। ये भी सामने आया कि वायरलेस कनेक्टिविटी और सोलर पावर जैसे उपायों पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि हर परिस्थिति में कैमरे चालू रह सकें।

बनेगा मॉनिटरिंग पोर्टल-सुरक्षा रिपोर्ट कार्ड

रेलवे बोर्ड ने इस महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन और निगरानी की जिम्मेदारी उत्तर-पश्चिम रेलवे को दी है। इसके लिए यह जोन न केवल एक पोर्टल विकसित करेगा, बल्कि देशभर के जोन की प्रगति की रिपोर्टिंग और निगरानी भी करेगा। यानी अब हर जोन का सुरक्षा रिपोर्ट कार्ड बनेगा और इसका लेखा-जोखा डिजिटल होगा।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रेलवे यार्ड्स में सिग्नलिंग से लेकर दूरसंचार और पॉइंट मशीनों जैसे अहम उपकरण लगे होते हैं, जिनकी सुरक्षा सीधे ट्रेन परिचालन से जुड़ी होती है। ऐसे में इन जगहों की 24 घंटे निगरानी एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है। एआइ तकनीक युक्त सीसीटीवी कैमरों के लगने से किसी भी तकनीकी गड़बड़ी या छेड़छाड़ का तुरंत पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें: साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव, पारा लुढ़कने से गर्मी पस्त, जानें कब तक गर्मी से रहेगी राहत