17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Omicron Update In Rajasthan: राज्य में अब 121 हुए ओमिक्रॉन मरीज

Omicron Update In Rajasthan: आज 52 और नए मरीजों की हुई पुष्टि

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Tasneem Khan

Jan 01, 2022

Now there are 121 Omicron patients in the state

Now there are 121 Omicron patients in the state

Omicron Update In Rajasthan:

प्रदेश में ओमिक्रॉन वेरिएंट कोरोना की तीसरी लहर को लगातार रफ्तार दे रहा है। हर दिन मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में अब तक कुल 121 ओमिक्रॉन पॉजिटिव की पुष्टि की जा चुकी है। इनमें से ही 52 ओमिक्रॉन पॉजिटिव आज ही मिले हैं। पुणे लैब से आई रिपोर्ट के मुताबिक इन मरीजों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है। अकेले राजधानी जयपुर से 38 नए ओमिक्रॉन मरीज मिले हैं। अब सीएमएचओ जयपुर प्रथम और सैकंड कार्यालय की टीम अभी फील्ड में हैं और मरीजों को ट्रेस किया जा रहा है। इनमें से जो मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं या कोरोना संदिग्ध हैं, उन्हें आरयूएचएस के ओमिक्रॉन वार्ड में भर्ती करवाया जाएगा। वहीं कोरोना नेगेटिव हो चुके व्यक्तियों को घर में ही आइसोलेट किया जाएगा। वहीं अन्य जिलों के मरीजों को भी जिला अस्पतालों में बनाए गए ओमिक्रॉन वार्ड में भर्ती किया जाएगा।

आज इन जिलों में मिले ओमिक्रॉन मरीज
जयपुर में 38, प्रतापगढ़ में 3, सिरोही में 3, बीकानेर में 3, जोधपुर में 2, अजमेर और भीलवाड़ा में एक—एक ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है।

यह है मरीजों की हिस्ट्री
आज मिले 52 मरीजों में 9 विदेश यात्रा से लौटें हैं, 4 मरीज विदेश यात्रियों के सम्पर्क में ओ चुके हैं। 12 मरीज ऐसे हैं, जो अन्य राज्यों की यात्रा से लोटै हैं। वहीं 2 मरीज पूर्व में मिले ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीजों के सम्पर्क में थे।

इतने हैं राज्य में
राज्य में अब तक 121 ओमिक्रॉन मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। कल तक राज्य में दर्ज 69 ओमिक्रॉन मरीजों में से 61 मरीज रिकवर हो चुके हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग