7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब राजस्थान से उठी पहलवानों के समर्थन में मांग, जयपुर में NSUI ने कर दिया इतना बड़ा काम

अब राजस्थान से भी दिल्ली में धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में मांग उठ चुकी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Anil Kumar

Jun 01, 2023

nsui_workers_protest_in_jaipur.png

जयपुर। अब राजस्थान से भी दिल्ली में धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में मांग उठ चुकी है। इसको लेकर NSUI के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के साथ बड़ी संख्या में छात्र बीजेपी मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान NSUI कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही केन्द्र सरकार की सद्बुदि्ध के लिए यज्ञ भी किया। इसी के साथ ही अब राज्य से पहलवानों के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें : PTI भर्ती परीक्षा में पास होने वालों के लिए जरूरी सूचना! इस तरीख तक कराएं डॉक्यूमेंट वेरिफाई

बीजेपी मुख्यालय के घेराव की कोशिश
प्रदर्शन के दौरान जयपुर में NSUI कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मुख्यालय के घेराव की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने NSUI कार्यकर्ताओं को चोमू हाउस सर्किल पर ही रोक दिया। जहां नाराज कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और केंद्र सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ करने लगे। इसके कुछ ही देर बाद जैसे ही NSUI कार्यकर्ता फिर से बीजेपी मुख्यालय की ओर बढ़ने लगे पुलिस और NSUI कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

यह भी पढ़ें : बेरोजगारों के लिए खुशखबरी! नवोदय विद्यालय में निकली बंपर भर्ती, तुरंत करें आवेदन

कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में
इसके बाद पुलिस ने NSUI के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी के साथ ही एक दर्जन से ज्यादा कार्यकताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। NSUI के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार खिलाड़ियों के साथ तानाशाही कर रही है अपनी जायज मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से देश के पहलवान शांति प्रिया तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन मोदी सरकार उनकी जायज मांगों को सुनने की जगह उन पर लाठी चार्ज कर उन्हें गिरफ्तार करवा रही है। जो पूरी तरह से गलत है।

यह भी पढ़ें : विलुप्त होती कला को बचाने के लिए शुरू किया स्टार्टअप, सुमति ने ऐसे किया कमाल

NSUI पूरे राजस्थान में करेगी विरोध प्रदर्शन
चौधरी ने कहा कि NSUI इस पूरे मामले में पहलवानों की मांग का समर्थन करता है। ऐसे में अगर केंद्र सरकार ने जल्द से जल्द पहलवानों की मांगों को पूरा नहीं किया। तो NSUI ही पूरे राजस्थान में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।