25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी की शादी को पिता ने रखे थे 5 लाख रुपए, 13 वर्षीय बेटा लेकर दोस्त के साथ चला गया घूमने

किशोर घर की आलमारी में रखे साढ़े पांच लाख रुपए लेकर दोस्त के साथ घूमने निकल गया।

less than 1 minute read
Google source verification
theft in jaipur

जयपुर। मुरलीपुरा इलाके से एक किशोर घर की आलमारी में रखे साढ़े पांच लाख रुपए लेकर दोस्त के साथ घूमने निकल गया। किशोर का बुधवार सुबह आगरा के आसपास होने का पता चला। सूचना पर मुरलीपुरा पुलिस व किशोर के परिजन वहां के लिए रवाना हुए।

एएसआइ जले सिंह ने बताया कि पवनपुत्र निवासी एक व्यक्ति ने मंगलवार को रिपोर्ट दी थी कि उसका बेटा सोमवार शाम अलमारी में रखे करीब साढ़े पांच लाख रुपए के साथ कहीं चला गया है। आगरा पुलिस को दोनों किशोर मिल गए और उन्होंने परिजनों को सूचित किया। 13 वर्षीय किशोर आठवीं कक्षा में पढ़ता है और वह सहपाठी के साथ गया था।

दुकानदार को फोन करके लेते जानकारी
दोनों किशोर सिंधी कैंप बस स्टैंड पहुंच गए। वहां पर एक युवक से फोन लेकर अपनी कॉलोनी के एक दुकानदार को फोन किया और स्थिति की जानकारी ली। अगले दिन फिर से इटावा में पहुंचकर दुकानदार को फोन किया।

दुकानदार ने उन्हें वापस आने को कहा तो वह घूमकर जल्दी ही आने की कहने लगे। इटावा में ही उन्होंने कपड़े, जूते व अन्य सामान भी खरीदे। आगरा में टैक्सी में सफर के दौरान चालक को उन पर संदेह हुआ तो पुलिस थाने ले गया। पुलिस ने परिजनों के नंबर लेकर फोन कर बच्चों की जानकारी दी।

खरीदारी और किराए में की बड़ी राशि खर्च
किशोर के पिता ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले जमीन बेची थी, उसमें से बचे करीब 5 लाख 53 हजार रुपए बेटी की शादी के लिए अलमारी में रख दिए थे। इसकी जानकारी बेटे को भी थी। पुलिस ने बताया कि इनमें से कुछ रुपए किशोरों ने खरीदारी व किराए में खर्च किए हैं।

फोटो— प्रतीकात्मक तस्वीर