
जयपुर। प्रतापनगर में ओमी मीणा की हत्या करने वालों का तीसरे दिन भी पता नहीं लगा। रैकी कर आरोपी अलग-अलग दिशाओं से आए। ओमप्रकाश कमेला के ऑफिस के बाहर गाड़ी रुकी, डेढ़ दर्जन लोग भागते हुए उसके ऑफिस में घुसे और ताबड़तोड़ हमला कर कुछ ही मिनट में लौट गए।
घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भागते हुए आरोपी और उनकी गाड़ी कैद हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों पक्षों के बीच वर्चस्व की लड़ाई थी। आरोपी जीप व कार से आए थे। जीप आगरा रोड निवासी श्योजी मीणा की बताई जा रही है। वह कई आपराधिक मामलों में आरोपी है। सियाराम मीणा उससे गाड़ी लाया था। दूसरी गाड़ी फुटेज में साफ नहीं दिखी।
मामले में आरोपी कमल, सियाराम, चंदा, रवि सहित अन्य लोगों के विरुद्ध विभिन्न थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। कमल व ओमी पहले साथ काम करने थे। वर्ष 2014 में दोनों में जमीन की खरीद को लेकर विवाद हो गया था। उसके बाद दोनों अलग हो गए। ओमी ने खुद की टीम बनाई और कमल का कद लगातार नीचे करता रहा। इससे दोनों में दुश्मनी बढ़ गई थी।
Published on:
23 Oct 2018 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
