17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुरः चार लोगों में मिला ओमिक्रॉन वैरिएंट, दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार के संपर्क में आए थे पीडि़त

राजधानी में कोरोना संक्रमण के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। रविवार को यहां चार लोगों में इसकी पुष्टि हुई है। इस महीने दूसरी बार इसका विस्फोट देखा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Another foreign traveler Omicron suspect found today

Another foreign traveler Omicron suspect found today

जयपुर। राजधानी में कोरोना संक्रमण के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। रविवार को यहां चार लोगों में इसकी पुष्टि हुई है। इस महीने दूसरी बार इसका विस्फोट देखा गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (जयपुर प्रथम) डॉ.नरोत्तम शर्मा ने बताया कि इस महीने के पहले सप्ताह में यहां दक्षिण अफ्रीका से आए एक परिवार के चार सदस्य संक्रमित पाए गए। उनके संपर्क में आए जनता कॉलोनी के पांच अन्य लोग भी संक्रमित मिले। उनमें एक व्यक्ति सबसे पहले संक्रमित मिला था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी जांच में संक्रमित मिले। सभी की जीनोम सिक्वेंसिंग करवाई जिसमें 2 दिसंबर को सभी 9 लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई।

इसके बाद जनता कॉलोनी के पांच सदस्यों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाली, जिसमें ड्राइवर व तीन अन्य लोग सामने आए। उनकी जांच कराई तो वे भी कोरोना संक्रमित मिले। सभी को आरयूएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि सभी एसिंप्टोमेटिक थे। शुक्रवार को सभी को डबल नेगेटिव होने के बाद घर भेज दिया गया। हालांकि बाद में मिले चार लोगों की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट नहीं मिली थी। रविवार को उनकी रिपोर्ट मिली जिसमें वे संक्रमित पाए गए।

डॉ. शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट देरी से मिली है। उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। चिंता की बात नहीं है। लगातार उनकी निगरानी की जा रही है। इधर, आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह का कहना है 29 संदिग्ध भर्ती थे, अब दो लोग भर्ती हंै। सभी को होम आइसोट कर दिया गया है ये सभी एसिंप्टोमेटिक थे। अभी जिनमें वैरिएंट की पुष्टि हुई है, उनकी जानकारी नहीं है।