10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान सरकार 15 हजार लोगों को फ्री में करवाएगी अयोध्या राम मंदिर के दर्शन, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने की बड़ी घोषणाएं

Ayodhya Ram Mandir : अब राजस्थान सरकार 15 हजार राजस्थानियों को फ्री में अयोध्या राम मंदिर के दर्शन करवाएगी। इसकी घोषणा मंगलवार को डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने विधानसभा सत्र के दौरान की। साथ ही और भी कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Jul 17, 2024

जयपुर. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को विधानसभा में खेतों से हाईटेंशन लाइन गुजरने पर ज्यादा मुआवजा, दुर्लभ बीमारी के शिकार बच्चों को 5 हजार, स्तन कैंसर का हर मेडिकल कॉलेज में इलाज, दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को 10 हजार रुपए और बोरवैल में बच्चों को गिरने से बचाने के लिए सभी बोरवैल की ऑनलाइन मैपिंग जैसी अनेक घोषणाएं कर एक बार फिर मिनी बजट का अहसास कराया।

दिया कुमारी ने की ये बड़ी घोषणाएं

1. खेतों में हाईटेंशन लाइन के ट्रांसमिशन टॉवर बेस के चारों ओर एक मीटर अतिरिक्त जमीन लेकर डीएलसी का दोगुना तथा ट्रांसमिशन लाइन के नीचे की जमीन के लिए डीएलसी की 30 प्रतिशत दर से मुआवजा

2. 2011 की जनगणना के अनुसार एक हजार से अधिक आबादी वाले राजस्व गांवों तक डामर की सड़क

3. अगले दो वर्षों में करीब दो हजार करोड़ की लागत से विभिन्न सड़क परियाजनाएं

4. दुर्लभ बीमारियों से पीड़ित बच्चों को ‘सीएम आयुष्मान बाल सम्बल योजना’ के अंतर्गत मासिक 5 हजार रुपए

5. युवाओं को नशे से बचाने व नशे के अवैध कारोबार पर नियंत्रण के लिए एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स

6. थैलेसीमिया पीड़ितों के उपचार के लिए हेमोटाॅलोजिक सेंटर, 10 नए रक्त संग्रहण एवं परिवहन वाहन

7. चरणबद्ध रूप से प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में स्तन कैंसर जांच की सुविधा

8. ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना’ के अंतर्गत दिव्यांग गर्भवती को 6 500 रुपए के स्थान पर 10 हजार रुपए

9. राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) के अन्तर्गत स्वायत्तशासी संस्थाओं/बोर्ड/निगम/विश्वविद्यालय आदि के आरजीएचएस कार्ड धारक कर्मचारियों एवं पेंशनरों की आउटडोर चिकित्सा सुविधा सीमा प्रतिवर्ष 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपए

10. इन उपक्रमों के आरजीएचएस कार्ड धारक पेंशनर की मृत्यु होने पर पात्र आश्रितों को आरजीएचएस सुविधा

11. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत अयोध्या स्थित राम मंदिर के दर्शन के लिए 15 हजार लोगों को ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा। बता दें कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के अनुसरण में रेल एवं हवाई यात्रा निशुल्क करवाई जाती है। शर्त यह है कि तीर्थ यात्रा के लिए व्यक्ति राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए व आयु 60 वर्ष से अधिक की होनी जरूरी है।

12. वृद्ध पेंशनर्स को आरजीएचएस के अन्तर्गत विटामिन, मिनरल एवं एंटी ऑक्सीडेंट भी मिलेंगे

13. सफाई कर्मचारियों को आरजीएचएस के अंतर्गत फेंफड़े, किडनी व त्वचा रोग के लिए नि:शुल्क पैकेज

14. महाविद्यालय तथा कक्षा 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को कॉरपोरेट जगत में जाने को तैयार करने के लिए संभाग स्तर पर राजस्थान फिनिशिंग स्कूल सेंटर्स, जिनमें 3 वर्षों में लगभग 50 हजार विद्यार्थी प्रशिक्षित होंगे, जिस पर 60 करोड़ रुपए सालाना खर्च होंगे।

15. प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर स्थित महाविद्यालयों में बीबीए तथा संभाग स्तर पर एमबीए कोर्स

16. हर संभाग मुख्यालय पर महाविद्यालयों (उदयपुर में कन्या महाविद्यालय) में बीसीए एवं एमसीए कोर्स

17. सभी जिला मुख्यालय पर स्थित महाविद्यालयों में कम्प्यूटर साइंस विषय

18. जिला स्तर पर विदेशी भाषा दक्षता स्कीम के अंतर्गत फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, जापानी, इटेलियन व रशियन आदि भाषाओं में सर्टिफिकेट कोर्स करवाए जाएंगे

19. 2 वर्षों में 2 हजार नए डेयरी बूथ।

20. शहरों में एक हजार सरस मित्र

21. 2 वर्षों में 1 हजार 500 नई दुग्ध सहकारी समितियां

22. प्रदेश के 134 स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूलों में प्राइमरी कक्षाएं

23. प्रदेश के 591 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ऐच्छिक विषय के रूप में कम्प्यूटर विज्ञान

24. राज्य में 46 नए कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय

25. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 200 से अधिक बच्चे होने पर आईसीटी लैब्स

26. 25 प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय

27. 50 पशु चिकित्सालय

28. राजस्व न्यायालयों के आधुनिकीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल, 5 वर्षों में खर्च होंगे 50 करोड़ रुपए

29. पॉलिटेक्निक/तकनीकी पाठ्यक्रम में भी इस वर्ष मेरिट के आधार पर बालिकाओं को 500 स्कूटी

यह भी पढ़ें : धार्मिक जुलूस के दौरान शरबत पीने से 400 लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार, डिस्पेंसरी का ताला तोड़कर किया उपचार


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग