
सूचना मिलने पर हरमाड़ा पहुंची कालवाड़ पुलिस तो देखकर बदमाशों ने दौड़ाई जीप, 10 किलोमीटर पीछा कर दबोचा
जयपुर। कालवाड़ पुलिस ने चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में तीन जनों को पकड़ा गया है। इसमें दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपियों ने अब तक करीब एक दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रहीं है। पुलिस का मानना है कि आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है। ऐसे में कई वारदातों का ओर भी खुलासा हो सकता है।
कालवाड़ थानाधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस ने चोरी के आरोप में खंडेला निवासी विजय मीणा को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दो नाबालिगों को निरूद्ध किया गया है। जिनमें एक जयपुर जिले के रेनवाल व दूसरा मध्यप्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है।
पुलिस ने दस किलोमीटर किया बदमाशों का पीछा..
30 दिसंबर को कालवाड़ इलाके के सुशांत सिटी से एक जीप चोरी हुई थी। जिसे चोरी करने के बाद आरोपी खाटूश्यामजी, रींगस ले गए। इस दौरान आरोपियों ने जीप की नंबर प्लेट बदल दी। आरोपी जब वापस आ रहे थे तब हरमाड़ा इलाके से गुजर रहे थे। इस दौरान डीएसटी की ओर से कालवाड़ पुलिस को सूचना दी गई। जिसके आधार पर कालवाड़ पुलिस हरमाड़ा इलाके में पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस को देख जीप दौड़ाई। इसके बाद पुलिस लगातार चोरों का पीछा करती रही और भंभोरी गांव में जाकर चोरों को दबोच लिया।
यह सामान किया बरामद..
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक जीप, घरेलु सामान व नकदी बरामद की है। आरोपियों ने सात बाइक, एक चौपहिया वाहन, दो दुकान व दो घरों में चोरी की वारदात को स्वीकार किया है।
Published on:
03 Jan 2023 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
