2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षक की जिंदगी को रौंद गई तेज रफ्तार लग्जरी कार, देखिए हादसे का खौफनाक वीडियो

न्यू सांगानेर रोड़ स्थित पत्रकार कॉलोनी मार्ग पर तेज रफ्तार लग्जरी कार ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया।

2 min read
Google source verification
CCtv

car accidentt

जयपुर। न्यू सांगानेर रोड़ स्थित पत्रकार कॉलोनी मार्ग पर तेज रफ्तार लग्जरी कार ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसा इतना भयावह था कि आसपास के लोग सिहर उठे। हादसे के शिकार बाइक सवार शिक्षक सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी गंभीर घायल है, जिसका आईसीयू में इलाज चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक हादसा रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे हुआ। अजमेर हाल कृष्णा सरोवर निवासी सुधीर वैष्णव (35) और उसका साथी लक्ष्मण चौधरी बाइक रोककर पत्रकार कॉलोनी मार्ग के निकट खड़े थे। इसी दौरान न्यू सांगानेर रोड की तरफ से आई तेज रफ्तार कार असंतुलित होने से ब्रेक लगाए तो पूरी गाडी ही अचानक घूम गई और दूसरी तरफ से आ रही बाइक और सड़क किनारे खड़े एक पतासी के ठेले को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक तेजी से गाड़ी को भगा ले गया। पुलिस ने अब तक कार के नंबर या चालक की पहचान नहीं कर पाई है।


रूका नहीं, भाग गया
प्रत्यक्षदर्शी अंकि सौनी ने बताया कि कार की स्पीड 100 किमी प्रति घंटा से अधिक ही रही होगी। मोड़ पर कार पर संतुलन नहीं रहा। लोगों को रौंदने के बावजूद वह रूका नहीं, भाग गया। लोगों ने एंबुलेंस बुलावा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस चालक को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।


ब्रेक लगाते ही घूम गई गाड़ी
ये पूरा हादसा एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित हुई तो चालक ने अचानक हैंडब्रेक खींच दिया। इससे गाड़ी सड़क पर ही 180 डिग्री पर घूम गई और सड़क के दूसरी तरफ चल रही बाइक और सड़क किनारे खड़े पतासी के ठेले को कुचल दिया। इसके महज कुछ ही सेकेंड में स्कॉर्पियो चालक ने गाड़ी पत्रकार कॉलोनी की दिशा में ही भगा दी और फरार हो गया।