
मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने के लिए अब विशेष क्लस्टर कैम्प
निर्वाचन विभाग की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारियों के साथ मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मोबाईल डेमोस्ट्रेशन वैन संचालित की जा रही है। इसके माध्यम से विद्यालयों, महाविद्यालयों में मॉक-पोल, ईवीएम मशीन की प्रदर्शनी लगाकर युवाओं को मतदान प्रणाली से रूबरू करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक पहली बार मतदान करने जा रहे 1 लाख 5 हजार 23 युवाओं ने मॉक पॉल गतिविधि में हिस्सा लिया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 574 ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेन्टर्स (ईडीसी) स्थापित किए गए है। जिसके माध्यम से अब तक 3 लाख 52 हजार 466 लोगों को ईवीएम-वीवीपैट मशीन की प्रदर्शनी सहित पूर्ण मतदान प्रणाली के संबंध में जानकारी दी गई है । उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन कार्यालयों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों पर ईडीसी सेन्टर्स संचालित किए जा रहे है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आमजन इन प्रदर्शन केन्द्रों पर पहुंच कर ईवीएम- वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली तथा मतदान प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी ले सकते है। इन गतिविधियों का संचालन विधानसभा चुनावों की अधिसूचना जारी होने तक किया जाएगा, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके।
Published on:
19 Jul 2023 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
