30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Karwa Chauth 2022 : पति से दूर रह रही महिलाएं ऐसे मना रही ऑनलाइन करवा चौथ

-- रिश्तों में न रखें मतभेद, हमेशा हर बात करें एक दूजे के साथ साझा-- अखंड सुहाग की कामना का पर्व करवा चौथ पर राजधानी के अलग—अलग क्षेत्र के जोड़ों ने पत्रिका के साथ साझा की यादें

2 min read
Google source verification
karwa chauth 2022

जयपुर. अखंड सुहाग की कामना का पर्व करवा चौथ गुरूवार को मनाया जा रहा है। राजधानी में कई जोड़ों से उनके प्रेम के अनुभवों पर बातचीत की। यह लोग समाज, सोसायटी में रहकर अलग कामकाज कर अन्य लोगों के लिए नजीर बन रहे हैं। इनमें चिकित्सकों से लेकर इंजीनियर और सोशल वर्कर शामिल हैं। राजस्थान पत्रिका ने करवा चौथ के मौके पर ऐसे ही कुछ लोगों से बात की— पेश है एक रिपोर्ट..


केस—एक
शादी के बंधन में एक दूजे के संग बंधना महज एक संयोग होता है, यह कहना है मानसरोवर मध्यम मार्ग स्वर्णपथ सेक्टर—43 निवासी श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ.डीसी गुप्ता का। गुप्ता ने बताया कि परिवार के पुराने रिश्तें होने से हमसफर का मिलना भी यहीं लिखा था। प्यार होने के साथ ही दोनों परिवारों की सहमति के बाद 15 साल पहले शादी हुई। कुछ समय बाद बेटा हुआ, लेकिन बेटे को जन्मजात डाउन सिंड्रोम की बीमारी थी। पत्नी डॉ.पूर्णिमा अग्रवाल ने स्पेशल एजुकेशन में होम मेेनेेजमेंट करने के बाद कई एनजीओ के साथ जुड़कर स्पेशल बच्चों के लिए काम किया। बेटे का हौंसला बना रहे, इसके बाद स्पेशल ट्रेनिंग दिलाई। राज.यूनि. से स्पेशल बीएड करने के बाद गोल्ड मेडलिस्ट रही। आज बेटा सम्यक स्टेट लेवल प्रतियोगिता में गंगानगर समेत नेशनल में गांधीनगर में स्केटिंग के स्पेशल केटेगरी टूर्नामेंट में श्रेष्ठ रहा। अग्रवाल ने बताया कि आज के परिवार में प्यार से रहने के साथ ही एकजुटता जरूरी है तब जीवन हमेशा पहले की जैसे रहता है।

यह भी पढ़ें : Karwa Chauth 2022 : मौसम विभाग ने दिया संकेत, जानिए आपके शहर में कितने बजे निकलेगा करवा चौथ का चांद

केस—दो
राजापार्क जवाहरनगर निवासी खुशी शर्मा ने बताया कि पति आईटी कंपनी में जॉब के लिए बेंगलुरू हैं, शुरूआत में परिवार के साथ रहने के चलते इस साल पर्व को आनलाइन सेलिब्रेट करूंगी। मन में अपनत्व, सम्मान, प्यार जरूरी हो तो पर्व कहीं से भी मनाया जा सकता है। खुद भी जयपुर में दो शिक्षा पोर्टल के जरिए बच्चों को पढ़ा रही हूं। वीडियो कॉल के जरिए पति का चेहरा देखकर पूजा अर्चना के बाद व्रत खोलूंगी। पति भी व्रत रखेंगे।

यह भी पढ़ें : Karwa Chauth 2022 : दो साल बाद दुकानदारों के चेहरे पर आई रौनक, देखें तस्वीरें


केस—तीन
मालवीयनगर निवासी सीमा बंसल ने बताया कि कुछ समय पहले पति का तबादला बांसवाड़ा बैंक में हो गया है, परिवार में बुजुर्ग मातापिता हैं। वहां जानें में असमर्थ हैं, इसलिए वीडियो कॉल के जरिए पति का चेहरा देखकर व्रत खोलूंगी। कई दिनों पहले से पर्व के तहत तैयारियां की थी। आज महिलाओं को उदयापन भी करवाया है।