
जयपुर. अखंड सुहाग की कामना का पर्व करवा चौथ गुरूवार को मनाया जा रहा है। राजधानी में कई जोड़ों से उनके प्रेम के अनुभवों पर बातचीत की। यह लोग समाज, सोसायटी में रहकर अलग कामकाज कर अन्य लोगों के लिए नजीर बन रहे हैं। इनमें चिकित्सकों से लेकर इंजीनियर और सोशल वर्कर शामिल हैं। राजस्थान पत्रिका ने करवा चौथ के मौके पर ऐसे ही कुछ लोगों से बात की— पेश है एक रिपोर्ट..
केस—एक
शादी के बंधन में एक दूजे के संग बंधना महज एक संयोग होता है, यह कहना है मानसरोवर मध्यम मार्ग स्वर्णपथ सेक्टर—43 निवासी श्वसन रोग विशेषज्ञ डॉ.डीसी गुप्ता का। गुप्ता ने बताया कि परिवार के पुराने रिश्तें होने से हमसफर का मिलना भी यहीं लिखा था। प्यार होने के साथ ही दोनों परिवारों की सहमति के बाद 15 साल पहले शादी हुई। कुछ समय बाद बेटा हुआ, लेकिन बेटे को जन्मजात डाउन सिंड्रोम की बीमारी थी। पत्नी डॉ.पूर्णिमा अग्रवाल ने स्पेशल एजुकेशन में होम मेेनेेजमेंट करने के बाद कई एनजीओ के साथ जुड़कर स्पेशल बच्चों के लिए काम किया। बेटे का हौंसला बना रहे, इसके बाद स्पेशल ट्रेनिंग दिलाई। राज.यूनि. से स्पेशल बीएड करने के बाद गोल्ड मेडलिस्ट रही। आज बेटा सम्यक स्टेट लेवल प्रतियोगिता में गंगानगर समेत नेशनल में गांधीनगर में स्केटिंग के स्पेशल केटेगरी टूर्नामेंट में श्रेष्ठ रहा। अग्रवाल ने बताया कि आज के परिवार में प्यार से रहने के साथ ही एकजुटता जरूरी है तब जीवन हमेशा पहले की जैसे रहता है।
केस—दो
राजापार्क जवाहरनगर निवासी खुशी शर्मा ने बताया कि पति आईटी कंपनी में जॉब के लिए बेंगलुरू हैं, शुरूआत में परिवार के साथ रहने के चलते इस साल पर्व को आनलाइन सेलिब्रेट करूंगी। मन में अपनत्व, सम्मान, प्यार जरूरी हो तो पर्व कहीं से भी मनाया जा सकता है। खुद भी जयपुर में दो शिक्षा पोर्टल के जरिए बच्चों को पढ़ा रही हूं। वीडियो कॉल के जरिए पति का चेहरा देखकर पूजा अर्चना के बाद व्रत खोलूंगी। पति भी व्रत रखेंगे।
केस—तीन
मालवीयनगर निवासी सीमा बंसल ने बताया कि कुछ समय पहले पति का तबादला बांसवाड़ा बैंक में हो गया है, परिवार में बुजुर्ग मातापिता हैं। वहां जानें में असमर्थ हैं, इसलिए वीडियो कॉल के जरिए पति का चेहरा देखकर व्रत खोलूंगी। कई दिनों पहले से पर्व के तहत तैयारियां की थी। आज महिलाओं को उदयापन भी करवाया है।
Published on:
13 Oct 2022 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
