
कोरोना काल में आर्ट स्टूडेंट लगाएंगे ऑनलाइन एग्जीबिशन
जयपुर। कोरोना काल में आर्टिस्ट एक ऑनलाइन एग्जीबिशन लगाएंगे इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है। 7 जून से एग्जीबिशन शुरू होगी। अभी राष्ट्रीय ऑनलाइन छात्र कला शिविर शुरू हुआ है। इसमें वे चित्र बना रहे हैं। इन चित्रों को ऑनलाइन एग्जीबिशन में लगाया जाएगा। राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट के छात्रसंघ अध्यक्ष मक्खन सिंह गुर्जर ने बताया कि ने बताया कि कोरोना काल में जहां सभी जगह भय का माहौल है, ऐसे में ऑनलाइन माध्यम ही कलाकारों को अपनी सृजनात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने का मंच प्रदान कर सकता है। इसी को ध्यान मे रखते हुए पहली बार छात्र कलाकारों के लिए राष्ट्रीय कला शिविर एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। सभी कलाकार अपने सृजन से कोरोना को हराएंगे।
इसमें देश के प्रमुख कला महाविद्यालयों से 28 सृजनरत छात्र चित्रकारों को सम्मिलित किया गया है। सभी चित्रकार इस दौरान अपने आर्ट स्टूडियों मे ही सृजनरत होकर ऑनलाइन माध्यम द्वारा अभिव्यक्ति प्रस्तुत करेंगे।
ये छात्र कलाकार ले रहे भाग
इस कला शिविर में राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट जयपुर से मुकेश कुमावत, राजुराम कुमावत, बादल बैरवा, कोमल शर्मा, सृष्टी कटियार, अंजलि शर्मा, मक्खन सिंह गुर्जर, मारवाड़ पी जी महाविद्यालय कुचमान सिटी से महेश कुमावत, अंजना सोनी, कोमल कंसोटीया, लीला चौधरी, नरेंद्र कुमार, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर से मोनिसा सहा, निधि शर्मा, श्वेता नैना, एम एस यूनिवर्सिटी बड़ौदा से नेत्री सोनी, बनारस हिंदु विश्वविद्यालय वराणसी से स्पृहा मौर्य, नित्या कुमारी, कर्नाटका चित्रकला परिषद बैंगलोर से निकिता ब्यागड़ी, कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स बंगलोर से जी. प्रिया दर्शनी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी फगवाड़ा पंजाब से भूमिका छाबरा, साक्षी अग्निहोत्री, महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर से प्रियंका सोनी, महालसा कॉलेज ऑफ विसुअल् आर्ट्स मंगलौर कर्नाटक से एम केशव कामथ, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर से राजेंद्र प्रसाद मीना, रघुनाथ गर्ल्स कॉलेज मेरठ (उ.प्र.) से ईशा चौधरी, डिब्रुगड विश्वविद्यालय असम से दिबाकर मोरल , यशवंत कला महाविद्यालय औरंगाबाद से श्रद्धा सुभाष जगताप आदि चित्रकार सृजन करेंगे। इस दौरान वरिष्ठ कलाकारों द्वारा लाइव सेशन भी किया जाएगा, जिसके माध्यम से कला जिज्ञासु व कला प्रेमी प्रश्न पूछकर लाभांवित हो सकेंगे। कला शिविर में सभी चित्रकार स्वतंत्र रूप से अपनी सृजनात्मक शैली में चित्रण करेंगे। इस कला शिविर का अवलोकन कला प्रेमी प्रतिदिन कुचमान आर्टिस्ट ग्रुप की फेसबुक साइट पर कर सकते हैं।
Published on:
04 Jun 2020 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
