
अक्सर लोग एटीएम पासवर्ड याद रखने की बजाय उसे कार्ड के पीछे ही लिख देते है। जब एटीएम चोरी होता है तो बदमाश आसानी से रुपए अकाउंट से निकाल लेता है।
एेसा ही एक मामला भांकरोटा थाना इलाके में हुआ, जहां बदमाश ने एक टैक्सी ड्राइवर का एटीएम चुराया और उसके बाद एटीएम के पीछे लिखे पासवर्ड से अकाउंट में जमा 75 हजार रुपए निकाल लिए।
जब पीडि़त बैंक पहुंचा तो अकाउंट से रुपए निकलने की जानकारी मिली, इसके बाद उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने एटीएम चोरी कर रुपए निकालने की वारदात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिर तार कर लिया, जिसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी लालू (29) पुत्र मातादीन उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का रहने वाला है और वर्तमान में यहां सेज इलाके में मजदूरी का काम करता है। आरोपी लालू और उसके चार दोस्त कुछ दिन पहले जयपुर शहर घूमने आए थे।
इसके लिए उन्होंने महापुरा निवासी परसराम की गाड़ी किराए पर ली। इस दौरान आरोपी लालू ने मौका देख गाड़ी में रखा परसराम का एटीएम चोरी कर लिया और एटीएम से रुपए निकाल लिए।
Published on:
17 Jan 2016 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
