3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब एसएमएस अस्पताल में ऑनलाइन होगा पंजीयन, मिलेगी लंबी कतार से मुक्ति, ये रहेगी प्रक्रिया

पंजीकृत मरीजों के लिए ओपीडी में खोले तीन फास्ट ट्रेक काउंटर...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Oct 14, 2017

SMS Hospital

जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल के धन्वन्तरि आउटडोर में आने वाले मरीजों को अब पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतार में लगने की आवश्यकता नहीं है। यदि मरीज ने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लिया है तो वह सीधे फास्ट ट्रेक काउंटर पर जाकर अपनी पर्ची ले सकता हैं। यहां मरीज से सीधे पंजीयन नंबर पूछकर पर्ची दे दी जाएगी। अस्पताल अधीक्षक डॉ.डी.एस.मीणा के अनुसार फिलहाल यहां तीन फास्ट ट्रेक काउंटर खोले गए है। जल्द ही इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।

माइक्रोबायोलॉजी जांचें अब 24 घंटे
इधर, अस्पताल माइक्रोबायोलोजी विभाग से संबंधित प्रमुख जांचों की सुविधा अब 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। मरीजों की बढ़ती संख्या और प्रमुख जांचों के लिए लंबे इंतजार से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। अभी ओपीडी समय के अलावा इन जांचों की सुविधा नहीं मिलने से मरीजों को अगले दिन का इंतजार करना पड़ता था या निजी जांच केन्द्रों पर कई गुना ज्यादा दाम चुकाकर जांचें करवानी पड़ रही थी।

एसएमएस अस्पताल में रोजाना का आउटडोर करीब 8 से 10 हजार मरीजों का होता है। जबकि अस्पताल की इनडोर क्षमता करीब 2500 मरीजों की है। अस्पताल में पूरे प्रदेश और आसपास के राज्यों से भी मरीज आ रहे हैं। प्रदेशभर में दुर्घटनाओं के शिकार गंभीर घायल भी यहीं पहुंचते हैं।







बढ़ाना होगा स्टाफ
जानकारी के मुताबिक अस्पताल में प्रमुख जांचों की सुविधा तो 24 घंटे शुरू कर दी गई है, लेकिन इसके लिए पर्याप्त संख्या में स्टाफ नहीं बढ़ाया गया है। स्टाफ के अभाव में 24 घंटे जांच सुविधा में आगे परेशानी खड़ी होने की आशंका है।

गंभीर मरीजों की चंद घंटों में स्वाइन फ्लू जांच
एसएमएस मेडिकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू के गंभीर मरीजों की जांच के लिए आधुनिक स्वाइन फ्लू जांच मशीन आ गई है। इस मशीन से गंभीर मरीजों की जांच रिपोर्ट दो से तीन घंटों में ही प्राप्त हो सकेगी।

Read More: सिर मुंडवाकर ड्यूटी कर रहे ये पुलिसवाले, पूरे थाने ने एक साथ कराया मुंडन