7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अव्यवस्थाओं की तपिश से छूटे दिव्यांगों के पसीने

यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड के लिए भटकने को मजबूर दिव्यांग। बेपरवाह जिम्मेदारों ने दिव्यांगों की मुसीबत को और बढ़ा दिया

3 min read
Google source verification

कोटा

image

ritu shrivastav

Oct 06, 2017

Disability ID Card, Disability, Online Arrangement, Medical Department, Online Registration, Social Welfare Department, Disability development organization, Boondi news, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika

डिसएबिलिटी आईडी कार्ड के लिए भटकने को मजबूर दिव्यांग

अपनी नई पहचान के लिए दिव्यांग इन दिनों सरकारी महकमों में धक्के खाने को मजबूर हैं। नई योजना के तहत यूनिक डिसएबिलिटी आईडी कार्ड के लिए दिव्यांग ऑनलाइन व्यवस्था के साथ चिकित्सा विभाग की अव्यवस्थाओं का दंश झेल रहे हैं। दिव्यांगों को देशभर में सुविधाएं और रियायत का लाभ दिलाने के उद्देश्य से यह नई व्यवस्था लागू की है, लेकिन बेपरवाह जिम्मेदारों ने दिव्यांगों की मुसीबत को और बढ़ा दिया है। दिव्यांग नए परिचय पत्र के लिए चिकित्सा विभाग के चक्कर काटने को मजबूर हैं।

Read More: केरल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याओं का कोटा में विरोध

शुरू से ही गड़बड़ाई व्यवस्था

नई योजना के तहत यूडी आईडी के लिए पहले सम्बंधित ई-मित्र केन्द्रों पर ऑनलाइन पंजीयन करवाना था, लेकिन अप्रशिक्षितों के हाथों में यह बागडोर देने के चलते बड़ी संख्या में दिव्यांगों के पंजीयन में ही गलत जानकारी दर्ज हो गई, जिससे कई आवेदन पर आपत्ति लग गई। एक त्रुटि की वजह से अब दिव्यांग धक्के खाने को मजबूर हैं।

Read More: #sehatsudharosarkar: अब तक 62 लोगों की जान ले बैठा डेंगू, स्वाइन फ्लू और स्क्रब टायफस

यहां सबसे बड़ी परेशानी

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सत्यापित कर यूडीआईडी कार्ड जारी किया जाएगा। आईडी जारी होने के बाद शासन की समस्त योजनाओं का लाभ दिव्यांगों को सुगमता से प्राप्त हो सकेगा, लेकिन सबसे अहम रोल निभाने वाले चिकित्सा महकमे के सुस्त रवैये के चलते व्यवस्था ही लडख़ड़ा गई। योजना के तहत विभाग जागरूक होकर काम नहीं कर रहा। जबकि निर्देश हैं कि दोपहर 12 से 2 बजे तक हर सीएससी पीएसी लेवल पर प्रमाण पत्र बनेंगे, जहां मेडिकल ऑफिसर को ड्यूटी देनी है, लेकिन हकीकत यह है कि ये अधिकारी अपने तय समय पर ही नही मिलते। कुल दो हजार आवेदन विभाग में लम्बित हैं।

Read More: #sehatsudharosarkar: मौसम की मार से बेहाल हुआ कोटा, रोज ओपीडी में आ रहे 20000 रोगी

यह होगा फायदा

इस नई व्यवस्था से प्रदेश के बाहर भी दिव्यांगों को परिवहन की सुविधाएं भी आसानी से मिल सकेगी। प्रदेश के बाहर नौकरी के लिए आवेदन करने में भी आसानी होगी। यूडीआईडी से किसी भी दिव्यांग की पड़ताल भी आसानी से की जा सकेगी। एक बार यूडीआईडी बनने पर दिव्यांगों के प्रमाण पत्र में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हो सकेगा।

Read More: यातायात पुलिस का फूलने लगा दम, सुनाई पड़ने लगा कम

ये कहा जिम्मेदारों ने

समाज कल्याण विभाग की उपनिदेशक सविता कृष्णैया ने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में नए प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आने वाले सभी दिव्यांगों को यूनिक आईडी जारी होगी। विभाग से दो हजार आवेदन चिकित्सा विभाग को भेजे जा चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. सुरेश जैन इस मामले में शुक्रवार को जिला कलक्टर के साथ बैठक होगी। मेरे पास जितने आवेदन आते हैं प्रमाण पत्र जारी कर देते हैं। ऑपरेटर की वजह से भी दिक्कत आ रही है। हिंडोली डिस्पेंसरी से भी शिकायत मिली है। विकलांग विकास संगठन राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हेमराज मीना दिव्यांगों को दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत शिविर में कोई लाभ नहीं मिल रहा है। अधिकांश दिव्यांग यूनिक आईडी के लिए धक्के खा रहे हैं।

Read More: यूं न फुलाओ गाल, बिछुड़े हुए हैं लाल... आधा 'मिलाप' अधूरी 'मुस्कान'

अब तक की स्थिति

15 हजार 296 रजिस्ट्रेशन। ब्लॉक लेवल पर पीएमओ के पास 902 व सीएमओ के पास 273 आवेदन लम्बित चिकित्सा विभाग के पास करीब 13162 आवेदन लम्बित। प्रमाण पत्र बने महज 50। टारगेट 30 नवम्बर तक करना है पूरा। दौलाडा निवासी रामलाल को जन्मजात पोलियो है, लेकिन आवेदन पंजीयन में दुर्घटना बता रखा है। अब चिकित्सा विभाग में धक्के खा रहा है। देवपुरा निवासी दिव्यांग भोली पिछले पांच दिनों से चक्कर काट रही है। 100 प्रतिशत दिव्यांग इस महिला का प्रमाण पत्र तो आ गया, लेकिन ओके नहीं हो रहा। बरुंधन निवासी चन्द्रप्रकाश शर्मा नई व्यवस्था के तहत ई-मित्र केन्द्र पर आवेदन पंजीयन करने गए जहां पर उसका फोटो ही बदल दिया गया। अब भटकने को मजबूर है।