
Operation Sindoor Effect: जोधपुर मंडल में चलाए जा रहे सुरक्षा अभियान ऑपरेशन सिंदूर का व्यापक असर रेलवे सेवाओं पर देखने को मिल रहा है। सुरक्षा कारणों से रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द, आंशिक रद्द, रीशेड्यूल और रेगुलेट कर दिया है। इससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
गाड़ी संख्या 14895 भगत की कोठी – बाड़मेर
गाड़ी संख्या 14896 बाड़मेर – भगत की कोठी
गाड़ी संख्या 04880 मुनाबाव – बाड़मेर
गाड़ी संख्या 54881 बाड़मेर – मुनाबाव
12468 जयपुर – जैसलमेर: केवल बीकानेर तक चलेगी
12467 जैसलमेर – जयपुर: बीकानेर से ही चलेगी, जैसलमेर से नहीं
14661 बाड़मेर – जम्मूतवी: 00:20 के बजाय 06:00 बजे प्रस्थान
74840 बाड़मेर – भगत की कोठी: 03:30 के बजाय 06:30 बजे
15013 जैसलमेर – काठगोदाम: 02:40 के बजाय 07:30 बजे
14662 जम्मूतवी – बाड़मेर: रास्ते में रेगुलेट, 09 मई को 07:30 बजे पहुंचेगी
14087 दिल्ली – जैसलमेर: 09 मई को 07:00 बजे पहुंचेगी
15014 काठगोदाम – जैसलमेर: 09 मई को 06:30 बजे पहुंचेगी
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की पुष्टि जरूर कर लें। ऑपरेशन सिंदूर के चलते यह कदम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
Published on:
09 May 2025 07:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
