27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएमएस अस्पताल के सर्जरी विभाग में अब लेजर व हायड्रो सर्जरी सिस्टम से होंगे ऑपरेशन

जयपुर। प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में अब एंडोबेनस लेजर सिस्टम से मरीजों के ऑपरेशन शुरू हो गए है।

less than 1 minute read
Google source verification
sms4.jpg

जयपुर। प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में अब एंडोबेनस लेजर सिस्टम से मरीजों के ऑपरेशन शुरू हो गए है। जिसमें पाइल्स, फिस्टुला, पाईलोनिडियल साइनस, वेरिकोस बेन्स आदि बीमारियों के आपरेशन होंगे। एंडोबेनस लेजर सिस्टम से यह कम समय में होंगे।

वरिष्ठ आचार्य व विभागाध्यक्ष सर्जरी डॉ राजेंद्र मांडिया ने बताया कि अब इमरजेंसी में भी गंभीर मरीजों के आपरेशन के लिए लेप्रोस्कोपिक तकनीक की सुविधा प्रदान की जा रहीं है। इसके लिए इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर में लेप्रोस्कोपिक सेट उपलब्ध है। वहीं सर्जरी विभाग मे जल्द हाइड्रो सिस्टम की सुविधा शुरू होगी। जिससे डाईबिटिक फूट, गैंगरीन, अलसर आदि बीमारियों से पीड़ित मरीजों के आपरेशन बगैर एनेस्थेसिया के दर्द रहित व कम समय में होंगे। जिन मरीजों के डेब्राईडमेंट बार बार करने पड़ते है। उनके ऑपरेशन एक बार में ही होंगे।

अधीक्षक डॉ अचल शर्मा ने बताया कि आधुनिक तकनीकों से मरीजों को उच्च गुणवत्ता युक्त आपॅरेशन की सुविधा अब एसएमएस अस्पताल में मिलेगी। एसएमएस अस्पताल देश में नए आयाम स्थापित कर रहा है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग