24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan : अंगदान दिवस पर राजस्थान को मिले दो राष्ट्रीय पुरस्कार, जानेंगे तो गर्व करेंगे

Organ Donation Day : भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर अंगदान अभियान में राजस्थान को दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं।

2 min read
Google source verification
Organ Donation Day Rajasthan Got Two National Awards Know Why You will be Proud

अंगदान दिवस पर पुरस्कार के साथ विजेतागण।

Organ Donation Day : अंगदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर दो पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। भारतीय अंगदान दिवस के अवसर पर शनिवार को दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने राजस्थान को अंगदान जागरूकता अभियान के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रचार-प्रसार गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए बेस्ट आईईसी अवॉर्ड प्रदान किया है। समुचित प्राधिकारी डॉ. रश्मि गुप्ता एवं संयुक्त निदेशक डॉ. एसएन धौलपुरिया ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। साथ ही, मोहन फाउंडेशन जयपुर सिटीजन फोरम को सपोर्टिव एनजीओ अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

गजेंद्र सिंह खींवसर ने सभी शुभकामनाएं दीं

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने इस उपलब्धि के लिए अंगदान जागरूकता अभियान से जुड़े सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि राजस्थान ने अल्प समय में ही अंगदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय ​कार्य किया है। हमारा प्रयास है कि राजस्थान इस क्षेत्र में अव्वल मुकाम हासिल करे।

यह भी पढ़ें -

शिक्षा विभाग की नई व्यवस्था, अब राजस्थान के हर स्कूल की बनेगी प्रोफाइल, आदेश जारी

राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान को पहचान मिली - शुभ्रा सिंह

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने भी टीम को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अंगदान जन जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न स्तरों पर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी का परिणाम है कि अब यह एक जनअभियान बन चुका है और राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान को पहचान मिली है।

सम्मान समारोह में शामिल थे कई अतिथि

सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. विनोद के पॉल थे। इस अवसर पर केंद्रीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव अपूर्वा चंद्रा, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल, निदेशक नेशनल ऑर्गन एंड टिश्यू ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन डॉ. अनिल कुमार सहित संबंधित गणमान्यजन मौजूद थे।

यह भी पढ़ें -

Video : मौसम विभाग का Alert, इन जिलों में होगी भारी बारिश

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग