9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान विश्वविद्यालय में सैकंड ईयर के पेपर में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न… जानें, क्या मिलेंगे बोनस के 15 अंक

ताजा मामला बीकॉम सेकेंड ईयर नॉन कालेज श्रेणी के छात्रों से जुड़ा सामने आया है। गुरूवार को आयोजित फाइनेंशियल मेनेजमैंट की परीक्षा के प्रश्नपत्र में 15 अंक का आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न आने पर हंगामा हुआ।

2 min read
Google source verification

बीकॉम सेंकंड ईयर परीक्षा में आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न,पत्रिका फोटो

राजस्थान विश्वविद्यालय की यूजी परीक्षाएं बीते सप्ताह से शुरू हुई हैं। इस बार भी कोर्स की किताबें और सिलेबस को लेकर विश्वविद्यालय में उधेड़बून रही वहीं अब प्रश्नपत्रों में गड़बड़ियों ने विश्वविद्यालय की कार्य शैली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

ताजा मामला बीकॉम सेकेंड ईयर नॉन कालेज श्रेणी के छात्रों से जुड़ा सामने आया है। गुरूवार को आयोजित फाइनेंशियल मैनेजमेंट की परीक्षा के प्रश्नपत्र में 15 अंक का आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न आने पर हंगामा हुआ। परीक्षार्थियों ने अब ​ विश्वविद्यालय ​वीसी और परीक्षा नियंत्रक को शिकायत देने का फैसला किया है।

केपिटल बजटिंग और केपिटल विजिटिंग में उलझे

बीकॉम सेकंड ईयर के फाइनेंशियल मैनेजमेंट के पेपर में एक सवाल केपिटल बजटिंग और केपिटल विजिटिंग को लेकर पूछा गया। छात्रों के अनुसार सिलेबस में केपिटल बजटिंग का तो उल्लेख ​है लेकिन केपिटल विजिटिंग का प्रश्न आउट ऑफ सिलेबस पूछा गया। पूरा प्रश्न 20 अंक का था जिसमें केपिटल बजटिंग 5 अंक और केपिटल विजिटिंग का प्रश्न 10 अंक का निर्धारित है।

15 अंक को लेकर अब माथापच्ची

परीक्षार्थियों ने इस बारे में जब मौके पर आपत्ति उठाई तो परीक्षा इनविजिलेटर ने उन्हे शांत कराया और इस बारे में परीक्षा नियंत्रक से बात करने का आश्वासन दिया। हालांकि परीक्षार्थियों ने बाद में तय समय में पेपर दिया। अब परीक्षार्थी परीक्षा नियंत्रक के साथ विश्वविद्यालय वीसी के पास शिकायत दर्ज कराएंगे।

सप्ताहभर पहले भी प्रश्नपत्र में हुई गड़बड़ी

सप्ताहभर पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी की सांख्यिकी विभाग की परीक्षा के दौरान अजीब मामला सामने आया। मानविकी पीठ में सांख्यिकी विभाग के चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा के प्रश्न पत्र के साथ उत्तर भी प्रिंट होकर आ गए। इसे देखकर छात्र चौंक गए। शिक्षकों को जैसे ही इसका पता चला, परीक्षा नियंत्रक को अवगत कराया गया। इसके बाद शिक्षकों ने छात्रों से प्रश्न पत्र वापस ले लिए। छात्रों की यह परीक्षा निरस्त कर दी गई। अब यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा की अगली तारीख दी जाएगी।

यह भी पढ़ें:राजस्थान यूनिवर्सिटी का कमाल, परीक्षा दे रहे छात्र प्रश्न पत्र देखकर चौंके, मचा हड़कम्प