
physical relation: married man intimate girl with marriage promise
जयपुर
ऑनर किलिंग यानि सम्मान बचाने के लिए हत्या। राजधानी जयपुर से ऑनर किलिंग का केस सामने आया है। इस घटना के बाद मृतका के परिजनों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में नामजद केस दर्ज किया गया है। अब आरोपियों से बड़े स्तर पर पूछताछ की तैयारी पुलिस कर रही है। हत्या की यह वारदात आमेर थाना पुलिस जांच रही है। इस वारदात के बाद से पूरे गांव मे सनसनी फैल गई है।
प्रेम करती थी वोण्ण्ण् उसके घर वाले दूसरी जगह ब्याहना चाहते थे
आमेर पुलिस ने बताया कि कोटपूतली निवासी विक्रम ने आमेर में रहने वाली एक युवती की मौत के बाद उसके परिवार वालों पर केस दर्ज कराया है। विक्रम ने पुलिस को बताया कि युवती भी उससे प्रेम करती थी। कई महीनों से दोनो की जान पहचान थी और दोनो ने साथ रहने के सपने देख लिए थे। दोनो बालिग थे और अपना नया जीवन शुरु करना चाहता थे। लेकिन कुछ समय पहले इसकी जानकारी प्रेमिका के परिजनों को लग गई। पहले तो उन्होने फोन पर विक्रम को धमकाया। मामला कुछ दिनों के लिए शांत हो गया। लेकिन उसके बाद भी जब दोनो में बातचीत जारी रही और इसकी खबर प्रेमिका के परिजनों को मिली तो उन्होनें प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय कर दी और उसे जल्द से जल्द शादी कर रवाना करने की तैयारी कर ली। लेकिन कुछ समय के बाद ही प्रेमिका की रहस्यमय तरीके से मौत होने की सूचना मिलीं।
एक साल तक थानों और कचहरी के चक्कर काटता रहाए हार नहीं मानी
व्रिकम ने पुलिस को बताया कि साल 2020 में प्रेमिका से बातचीत शुरु हुई और साल 2021 की शुरुआत तक सब कुछ सही चलता रहा। लेकिन उसके बाद कभी कभी बात होने लगी। बाद में पता चला कि उसकी मौत हो गई। लेकिन विक्रम ने हार नहीं मानी। एक साल तक वह कभी आमेर थानेए कभी कोटपूतली थाने और कभी कोर्ट के चक्कर काटता रहा लेकिन कहीं पर भी केस दर्ज नहीं हो सका। बाद में कोर्ट की दखल के बाद अब जाकर आमेर पुलिस ने प्रेमिका के माता पिताए भाई बहन एवं परिवार के पांच अन्य लोगों पर आईपीसी सेक्शन 34ए 302ए 201ए 204ए 506 और 120 बी में नामजद केस दर्ज किया है।
Updated on:
22 Jan 2022 01:01 pm
Published on:
22 Jan 2022 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
