
जयपुर। राजस्थान के श्रीगंगानगर और बीकानेर जिले में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक खेत में पाकिस्तानी झंडा और गुब्बारा मिलने से सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई है।
पुलिस ने अपने कब्जे में लिया
श्रीनंगानगर जिले के सिदुवाला क्षेत्र के गांव लालपुरा सिखान एक खेत में मंगलवार सुबह Independence Day के दिन गुब्बारे और पाकिस्तानी झंडा बरामद किया गया। ग्रामीणों ने पाकिस्तान का झंडा देख इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सदर पुलिस सूरतगढ़ ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध सामान को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
BSF के अधिकारी मौके पर पहुंचे
इससे पहले भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक बीकानेर जिले में एक खेत में सोमवार को पाकिस्तानी झंडा व गुब्बारा मिला था। पुलिस ने बताया कि चक 19 बीडी में एक किसान के खेत में हरे तथा लाल गुब्बारों के पड़े होने की सूचना मिली। इस पर बीएसएफ की सीमा चौकी पर सूचना दी गई। बीएसएफ के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंचे और पाकिस्तानी गुब्बारे व पाकिस्तानी झंडा अपने साथ ले गए।
Published on:
15 Aug 2023 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
