11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jyoti Malhotra: राजस्थान बॉर्डर पर ‘खमिशा खान’ के घर रुकी थी पाकिस्तानी जासूस, ज्योति ने पूछे थे ऐसे सवाल

Jyoti Malhotra : ज्योति मल्होत्रा खुद को एक ट्रैवल ब्लॉगर के तौर पर पेश करती थी, लेकिन उसके पाकिस्तान कनेक्शन अब पूरी तरह से सामने आ गए हैं। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में अब वह सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त में है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

May 21, 2025

Jyoti Malhotra

राजस्थान के बॉर्डर इलाके में पहुंची ज्योति मल्होत्रा। (फोटो -@TravelwithJo)

Jyoti Malhotra: जयपुर । भारत के अंदर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में हरियाणा के हिसार की जिस यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है, वह कई बार राजस्थान आ चुकी है। राजस्थान के कई धरोंहरों पर जा चुकी है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों के लिए उसका पाकिस्तान के बॉर्डर पर जाना सबसे अहम मुद्दा है। इतना ही नहीं, वह देश के लिए सबसे अधिक संवेदनशील रेलवे स्टेशन मुनाबाव भी गई और वीडियो रिकॉर्ड किया है।

ज्योति मल्होत्रा पर भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान में पहुंचाने का आरोप है। सुरक्षा एजेंसियों का आरोप है कि ज्योति मल्होत्रा ट्रैवल ब्लॉग रिकॉर्ड करने के दौरान भारत की सुरक्षा से जुड़ी खुफिया जानकारी इकट्ठा करती थी और पाकिस्तान तक पहुंचाती थी। ज्योति मल्होत्रा ने बाड़मेर जिले में स्थित जिस मुनाबाव रेलवे स्टेशन का वीडियो बनाया है, वह गैर कानूनी है। मुनाबाव पर वीडियो बनाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होती है, अब जांच की जा रही है कि उसने इस तरह की कोई अनुमति ली थी या नहीं।

राजस्थान के आखिरी गांवों तक पहुंची थी ज्योति

ज्योति मल्होत्रा खुद को एक ट्रैवल ब्लॉगर के तौर पर पेश करती थी, लेकिन उसके पाकिस्तान कनेक्शन अब पूरी तरह से सामने आ गए हैं। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में अब वह सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त में है। अपने ट्रैवल के दौरान ज्योति राजस्थान के उन आखिरी गावों तक पहुंची, जो पाकिस्तान की सीमा से सटे हैं। ज्योति मल्होत्रा भारत-पाक की सीमा पर झेलून गांव भी पहुंची जहां पर वह खमिशा खान के घर पर रुकी और वहां का वीडियो बनाया।

यह वीडियो भी देखें :

खमिशा खान के घर ज्योति ने किया नाश्ता-चाय

झेलून गांव बाड़मेर जिले के रामसर तहसील में आता है, जहां से पाकिस्तान का बॉर्डर महज 10 किलोमीटर दूर है। यहां पर वह खमिशा खान के घर पर रुकी और वहां पर चाय-नाश्ता किया। इस दौरान वह एक तारबंदी को दिखाती है, जिसको वह भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर बता रही है। वीडियो में कहती है 'देखो… देखो एक बकरी पाकिस्तान से भारत में आ गई। वेलकम इन इंडिया।'

स्थानीय लोगों से इस तरह के किए सवाल

इस दौरान वह वहां के लोगों से कई तरह के सवाल भी करती है। पूछती है कि वह लकड़ी कहां से लाते हैं। लोग पढ़ने कहां जाते हैं, लाइट आती है या नहीं? इस दौरान वह तारबंदी की तरफ इशारा करते हुए कहती है कि इससे कुछ आगे जाने पर हमें पाकिस्तानी मिल जाएंगे। पाकिस्तान की फौज भी दिखेगी। लेकिन पत्रिका की पड़ताल में सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा जिस तारबंदी को भारत-पाकिस्तान का बॉर्डर बता रही है। दरअसल, वह वन विभाग की तारबंदी है।

ट्रेन के जरिए बाड़मेर और मुनाबाव पहुंची ज्योति

रामसर तहसील के झेलून गांव में वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद ज्योति गडरा की तरफ निकल गई थी। ज्योति ट्रेन से बाड़मेर रेलवे स्टेशन आई फिर ट्रेन से मुनाबाव स्टेशन तक पहुंची और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन मुनाबाव का वीडियो बनाया और अपने ब्लॉग पर डाला। इसके साथ ही बॉर्डर से जुड़ी जानकारियां शेयर की।

यह भी पढ़ें : राजस्थान भी आई थी पाक जासूस ज्योति, बॉर्डर के गांव में गुजारी थी रात; इस संवेदनशील स्टेशन का बनाया VIDEO