
Pali Roadways Bus Accident News
Pali Roadways Bus Accident News : सोजत। सोजत से पाली जा रही रोडवेज बस शनिवार दोपहर नागा बेरी सरहद में ओवरटेक के चक्कर में सड़क किनारे खड़े चावल से भरे ट्रेलर में जा घुसी। जिससे बस के कंडक्टर साइड में बैठने वाले करीब 25 यात्रियों के चोट लगने से घायल हो गए। जबकि बस का एक तरफा हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को एम्बुलेंस और अन्य साधनों से राजकीय चिकित्सालय में लाया गया जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा उपचार किया गया।
उल्लेखनीय है कि अजमेर जिले के रूपनगढ़ थानाक्षेत्र के करकेड़ी एवं अमरपुरा गांव के बीच आज सुबह स्कूल बस और एक निजी बस के बीच हुई भिड़ंत में एक बच्चे सहित दो जनों की मौत हो गई। जबकि दस से अधिक बच्चे घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार अल सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम थी जिसके चलते यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर मय जापता सहित मौके पर पहुंचे सहायक उप निरीक्षक महादेव प्रसाद घटना स्थल पहुंचे। एएसआई यादव ने बताया कि घटना में स्कूल बस चालक सुगन जाट और एक बच्चे की मौत हो गई।
Published on:
02 Dec 2023 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
