23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में आंगन में खेल रहा सवा साल का बेटा हो गया गायब, पालतू कुत्ता चीखता हुआ अंदर आ छुपा.. नजारा देख मां बेहोश हो गई

बच्चे के पिता ने शोर मचाया तो परिवार एवं गावं के लोगों ने पेंथर का पीछा किया। पेंथर बच्चे को लेकर जंगल की ओर भागा और फिर बच्चे को जंगल में छोड़कर अंधेरे में ओझल हो गया। बच्चे की गले पर दांतों से कसने के निशान हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
panther attack

demo pic

जयपुर
जयपुर के ग्रामीण इलाके में स्थित जमवारागढ़ क्षेत्र में बीती रात एक पेंथर ने एक बच्चे को मार डाला। सवा साल का मासूम बच्चा आंगन में पालतू कुत्ते के साथ खेल रहा था। आंगन में ही कुछ दूरी पर मां बर्तन साफ कर रही थी और दिव्यांग पिता कमरे में बैठे थे। कुछ देर के बाद अचानक कुत्ता चीखता हुआ अंदर भाग गया।

मां को कुछ अटपटा लगा तो मां ने जाकर देखा। बच्चा वहां नहीं था। मां ने देखा पास ही बच्चे को पेंथर लेकर जा रहा है तो मां उसे देखकर बेहोश हो गए। बच्चे के पिता ने शोर मचाया तो परिवार एवं गावं के लोगों ने पेंथर का पीछा किया। पेंथर बच्चे को लेकर जंगल की ओर भागा और फिर बच्चे को जंगल में छोड़कर अंधेरे में ओझल हो गया। बच्चे की गले पर दांतों से कसने के निशान हैं।

उसकी सिर्फ लाश ही बरामद हो सकी। देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि टोडा मीणा गांव में यह हादसा हुआ। बच्चे के पिता बलराम और मां काली देवी का बुरा हाल है। मां काली देवी अपने बच्चे की लाश को देखकर कई बार अचेत हो गई। बच्चे को चंदवाजी स्थित निम्स अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन जब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। उल्लेखनीय है कि छह फरवरी से वनकर्मी अपनी कई मांगों को लेकर हडताल पर चल रहे हैं। ऐसे में जंगली जानवरों की ट्रेकिंग सही तरीके से नहीं हो पा रही है। इस कारण भी इस तरह के हादसे बढ़ रहे हैं।