जयपुर

जयपुर के रिहायशी इलाके में घुसा पैंथर, मकान की छत पर दिखा; डर के मारे घरों में दुबक गए लोग

Jaipur News: विद्याधर नगर के सेक्टर-8 में मंगलवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक मकान की छत पर पैंथर देखे जाने की सूचना फैल गई।

less than 1 minute read
Jun 25, 2025
मौके पर मौजूद वन विभाग के कर्मचारी और इनसेट में छत पर पैंथर। फोटो: पत्रिका

जयपुर। विद्याधर नगर के सेक्टर-8 में मंगलवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक मकान की छत पर पैंथर देखे जाने की सूचना फैल गई। डर के कारण लोग अपने घरों में दुबक गए। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन सघन सर्च अभियान के बावजूद पैंथर होने के कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं मिला।

रेंजर रघुवेंद्र राठौड़ ने बताया कि शाम करीब 7:15 बजे पैंथर दिखने की सूचना मिली थी। दो घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। मकान की छत, आसपास की गलियों और खुले इलाकों को खंगाला गया, लेकिन पैंथर की मौजूदगी की पुष्टि करने वाला कोई निशान या सबूत नहीं मिला।

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि उन्होंने उसे छत पर घूमते हुए देखा। हालांकि कुछ ही देर बाद वह गायब हो गया। लोगों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

इलाका जंगल से नजदीक

रेंजर राठौड़ ने बताया कि विद्याधर नगर का यह क्षेत्र जंगल से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में पैंथर आने की संभावना है। टीम मौके पर तैनात है और निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे खासकर सुबह और शाम के समय सतर्क रहें, अकेले बाहर निकलने से बचें और बच्चों को नजर से दूर न रखें।

Also Read
View All

अगली खबर