21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेपर लीक के आरोपी की बिल्डिंग ध्वस्त करने पर बीजेपी ने की गहलोत सरकार की तारीफ, कहा- सरकार बधाई की पात्र

अपराधियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए, भाजपा विधायक और प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा, हकदार को सम्मान मिलना चाहिए और गुनहगार को सजा मिलनी चाहिए

2 min read
Google source verification
ram lal sharma

ram lal sharma

जयपुर। पेपर लीक के आरोपी की बिल्डिंग जेडीए की ओर से ध्वस्त किए जाने के बाद अब इस मामले में बीजेपी ने भी गहलोत सरकार की कार्रवाई की तारीफ की है। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता और विधायक राम लाल शर्मा ने कहा कि गहलोत सरकार देर आए और दुरुस्त आई है लेकिन इस तरह की कार्रवाई पहले ही की जानी चाहिए थी।

रामलाल शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से अपराधियों की संपत्ति जप्त करने और उनके आवास ध्वस्त करने की कार्रवाई की है उसी मॉडल को अब गहलोत सरकार ने अपनाया है। इसके लिए गहलोत सरकार बधाई की पात्र है, अपराधियों के प्रति इस तरह की कार्यवाही करना जन भावना भी है। जन भावना इसलिए भी हैं क्योंकि मुट्ठी भर लोगों ने लाखों लोगों के सपनों पर पानी फेरने का काम किया है। सरकार को अपराधियों के प्रति किसी प्रकार की कार्रवाई करनी चाहिए।

जब तक अपराधियों में खौफ़ पैदा नहीं करेंगे तब तक अपराधों पर अंकुश नहीं लगेगा। योगी आदित्यनाथ ने यूपी के अपराधियों में खौफ पैदा किया इसीलिए यूपी के अपराधी यूपी को छोड़कर अन्य राज्यों के चले गए हैं। यूपी के अपराधियों ने राजस्थान को अपनी शरण स्थली बना लिया है।

राजस्थान में भी उन लोगों को भी चुन चुन कर सजा देने का काम करना चाहिए और राजस्थान में करना चाहिए। अभी भी बहुत से अपराधी हैं जिनका कानून की प्रक्रिया के अंदर लंबित मामला होता जा रहा है। कई अपराधी ऐसे हैं जो कानून की गिरफ्त में आने से बाहर घूम रहे हैं। सरकार को चाहिए कि ऐसे को गिरफ्तार किया जाए अपराधियों जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेज कर कानूनी प्रक्रिया के तहत कोर्ट में उन्हें सजा दिलाएं। अगर इस तरह की कार्रवाई अपराधियों के प्रति होगी अपराधियों को भी कुछ करने से पहले 4 बार सोचना पड़ेगा।

बीजेपी सांसद बालक नाथ की ओर से पुलिस अधिकारी को धमकी देने के सवाल पर भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि पुलिस अगर गलत कार्रवाई करती है तो फिर उन्हें धमकी देना 20 सहन करना चाहिए। गहलोत सरकार बसपा,निर्दलीय विधायकों के सहारे टिकी हुई है। अगर कांग्रेस के विधायक कहेंगे कि बेगुनाहों को भी उठाकर थाने बंद कर दो तो फिर इस मामले में बोलना तो पड़ेगा।

वीडियो देखेंः- Ram Lal Sharma ने Gehlot सरकार पर साधा निशाना