
Paper Leak In Rajasthan : स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने रविवार को गिरफ्तार अन्य 10 प्रशिक्षु थानेदारों का डमी साक्षात्कार लिया। इसमें कोई भी भारत में पहला परमवीर चक्र किसको मिला, नहीं बता सका। एसओजी अधिकारियों ने अन्य कई सवाल पूछे...अधिकांश ने आधे से अधिक सवालों के जवाब नहीं दिए। दिए भी तो गलत बताए। हालांकि एसओजी की अभी आरपीए में प्रशिक्षण ले रहे 40 प्रशिक्षु थानेदारों की भूमिका की जांच और की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक परीक्षा से पहले पेपर लेने और डमी अभ्यर्थी बैठकार उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में चयन होने वाले अभी कई प्रशिक्षु थानेदार और गिरफ्तार होंगे। एसओजी ने प्रशिक्षु थानेदारों से ये सवाल पूछे:
सवाल : भारत का पहला परमवीर चक्र किसको मिला?
जवाब : नहीं पता (सही जवाब, सोमनाथ शर्मा)
सवाल : अब तक भारत के कितने महापुरुषों को भारत रत्न दिया गया?
जवाब : नहीं पता
सवाल : गीतांजलि किसने लिखी?
जवाब : नहीं पता
सवाल : जनवरी से दिसम्बर तक माह के नाम अंग्रेजी में लिखें?
जवाब : स्पेलिंग गलत लिखी
सवाल : सेवन सिस्टर राज्य कौन से हैं?
जवाब : पांच थानेदारों ने ही एक-दो राज्यों के ही नाम बताए
सवाल : राजस्थान का कौन सा मंत्री ओलम्पिक में पदक विजेता है?
जवाब : नहीं पता
यह भी पढ़ें : सोनिया-खरगे की जयपुर रैली में नहीं जुटी भीड़, तो अब इस 'स्पेशल प्लान' पर शुरू हुआ काम
डमी अभ्यर्थी बैठाकर शिक्षक बनने वाला गिरफ्तार
एसओजी ने डमी अभ्यर्थी बैठाकर शिक्षक बनने वाले एक आरोपी को रविवार को गिरफ्तार किया है। एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि सांगानेर थाने में मामला दर्ज हुआ था, जिसकी जांच एसओजी कर रही थी। जालोर के बालेरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवला नाड़ी के थर्ड ग्रेड शिक्षक अरविंद कुमार बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। आरोपी परीक्षा में खुद की जगह डमी कैंडिडेट बैठाकर शिक्षक बना है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।
Published on:
08 Apr 2024 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
