8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

13 साल के पड़ोसी के भरोसे ढ़ाई साल की बेटी को छोड़ गए मां-बाप, उसने कर डाला बलात्कार

पड़ोसी बालक के पास अपनी नाबालिग बेटी को देखभाल के छोड़ना एक माता पिता को भारी पड़ गया।

2 min read
Google source verification
Rape and abortion

Demo pic

जयपुर। पड़ोसी बालक के पास अपनी नाबालिग बेटी को देखभाल के छोड़ना एक माता पिता को भारी पड़ गया। माता पिता हर दिन की तरह मजदूरी करने के लिए गए। बच्ची को पड़ोसी के पास छोड़ गए। जब वापस आए तो अपनी बेटी को देखकर उनके होश उड़ गए। बेटी को जब देखा तो वह लहुलुहान हालात में मिली। उसका रेप हो चुका था। इसके बाद मां बाप ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया।

लहूलुहान हालत में मिली मासूम को परिजनों ने जेके लोन हॉस्पिटल में एडमिट करवाया है। गोविन्दगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी को डिटेन किया है। पुलिस ने बताया कि हैवानियत की शिकार ढाई साल की बच्ची गोविन्दगढ़ में अपने माता-पिता के साथ रहती है। शनिवार सुबह वह मजदूरी पर चले गए। रोज की तहर बच्ची को पड़ोस में रहने 13 साल के लड़के के पास देखरेख के लिए छोड़ गए। आरोपी नाबालिग पड़ोसी के परिजन भी मजदूरी पर चले गए। घर पर वह अकेला ही रहता है और बच्ची की देखभाल करता है। घटनाक्रम के मुताबिक दोपहर करीब 4 बजे आरोपी ने बच्ची के साथ रेप किया। देर शाम बच्ची को अपने साथ लेकर सो गया।

रात करीब 8 बजे माता-पिता बच्ची को लेने आरोपी के घर गए। लहुलूहान हालत में बच्ची को देखकर उन्हें शक हुआ। नाबालिग आरोपी के परिजनों को कहने के बाद पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दी। लहूलुहान हालत में मिली बच्ची को स्थानीय हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने बच्ची की हालत देखकर तुरंत जेके लोन हॉस्पिटल रैफर कर दिया। जेके लोन हॉस्पिटल में बच्ची का इलाज किया जा रहा है। सूचना पर पहुंची गोविन्दगढ़ थाना पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को डिटेन कर लिया।

जेकेलोन अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि बच्ची की हालत स्थिर है, उसे एंटीबायोटिक दी जा रही है। किसी तरह की आंतरिक चोट नहीं है। बच्ची का सर्जन यूनिट में इलाज जारी है और साइकेट्रिक कांउसलिंग भी कराई जा चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।