
Weather Update : बदला मौसम का मिजाज, पंखों की रफ्तार हुई कम
जयपुर. प्रदेश में बीते 24 घंटे में पारे में रहे उतार-चढ़ाव के बावजूद सर्दी तीखे तेवर दिखा रही है। शेखावाटी अंचल में बीती रात पारे में दो डिग्री तक बढ़ोतरी हुई। हाडक़ंपाने वाली सर्दी से लोगों को राहत नहीं मिली। मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में मौसम के मिजाज में बड़ेे बदलाव की फिलहाल संभावना नहीं है। वहीं दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव फिलहाल जारी रहेगा। अचानक मौसम में आए बदलाव से मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। सर्दी, खांसी, गले में दर्द और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है।
सिरोही से सीकर ज्यादा सर्द
बीती रात शेखावाटी अंचल में सीकर जिला 9.2 डिग्री तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। जबकि सिरोही जिले में न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। चूरू 11, पिलानी 11.1, डबोक 11.4, भीलवा?ा 11.8, अलवर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। धौलपुर 13.1, कोटा 13.2, श्रीगंगानगर 13.5, जैसलमेर 13.9, और करौली में बीती रात पारा 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर में बीती रात पारा 13.8 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा। प्रदेश के अन्य मैदानी इलाकों में भी बीती रात तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया।
उत्तरी सर्द हवा ने बढ़ाई सर्दी
प्रदेश के मैदानी इलाकों तक पहुंची उत्तरी सर्द हवाओं के असर से बीते दिनों पारे में गिरावट दर्ज होने लगी है। शेखावाटी अंचल में जहां दिन और रात में पारा औसत से कम रहा वहीं हा?ौती अंचल में अब भी सामान्य से अधिक तापमान रहने पर मौसम में गर्माहट बरकरार है। मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर और जोधपुर में पारा सामान्य रहने और उदयपुर में पारा सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान जताया है।
Updated on:
17 Nov 2023 01:58 pm
Published on:
17 Nov 2023 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
