18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसएमएस: सीनियर डॉक्टर्स की चुनावी वीआईपी ड्यूटी… बढ़ रहा मरीजों का ‘दर्द’

एयरपोर्ट, होटल, रोड शो, रैली और सभा स्थलों पर किया जा रहा तैनात, कार्डियोलॉजी, मेडिसिन, सर्जरी के डॉक्टर शामिल

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Nov 22, 2023

sms

sms

जयपुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजधानी में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों के दौरे मरीजों का दर्द बढ़ा रहे हैं। स्टार प्रचारकों के काफिले में डॉक्टरों को भी शामिल होना पड़ रहा है। एयरपोर्ट से लेकर होटल, सभा स्थल, रैली, रोड शो में काफिले के साथ-साथ चिकित्सा विभाग की एम्बुलेंस भी दौड़ रही है। जिनमें सवाई मानसिंह अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों की रोटेशन वाइज ड्यूटी लगाई जा रही है। इनमें कार्डियोलॉजी, जनरल मेडिसिन, सर्जरी और एनेस्थीसिया के सीनियर डॉक्टर शामिल हैं।
अलर्ट मोड पर अस्पताल, बेड-ब्लड रिजर्व
इतना ही नहीं वीआईपी स्टार प्रचारकों के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में आईसीयू, कोटेज में बेड रिजर्व किए गए हैं। ब्लड बैंक में भी उनके ब्लड गु्रप का ब्लड भी रिजर्व रखवाया जा रहा है। इतना ही नहीं, इमरजेंसी, ट्रोमा में भी चिकित्सा सुविधाएं चाक-चौबंद की जा रही है। चार एंबुलेंस भी लगाई गई हैं।

मरीजों को ऐसे हो रही परेशानी
इन दिनों मौसमी बदलाव से डेंगू, स्क्रब टाइफस समेत कई मौसमी बीमारियां प्रकोप दिखा रही हैं। इसके अलावा हार्ट, ब्रेन हेमरेज के केस भी बढऩा शुरू हो गए हैं। ऐसे में इन विभागों के सीनियर डॉक्टरों की ड्यूटी लगने से मरीजों का इलाज प्रभावित हो रहा है। वार्ड, ओपीडी, आईसीयू और ओटी की सेवाएं प्रभावित हो रही है। मरीज की अचानक स्थिति बिगडऩे पर समस्या खड़ी हो जाती है। उसे समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है। मरीज के परिजन सीनियर डॉक्टरों को फोन करवाते हैं, लेकिन रैली में शोर होने पर बात भी नहीं हो पाती है।

रोजाना 10 से 12 डॉक्टर दे रहे ड्यूटी
सवाई मानसिंह अस्पताल से इन दिनों रोजाना 10 से 12 सीनियर डॉक्टरों की ड्यूटी लग रही है। अलग-अलग टीमें बनाकर अलग अलग-जगह भेजी जा रही है। डॉक्टर एम्बुलेंस के साथ ही रहते हैं। हालांकि अन्य सरकारी अस्पतालों से भी डॉक्टर बुलाए जा रहे हैं। इसके अलावा वीआईपी के होटल में ठहरने के दौरान पूरे समय चिकित्सकों की टीम तैनात रहती है। बताया जा रहा है कि आगामी बुधवार देर रात तक ऐसे ही हाल रहेंगे।

नहीं मिले डॉक्टर
सीकर से एसएमएस में इलाज के लिए आए मरीज के बेटे रमेश ने बताया कि पिता को हार्ट की दिक्कत है। सीनियर डॉक्टर से ही उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने आज ओपीडी में बुलाया था, लेकिन डॉक्टर आए ही नहीं। रेजिडेंट डॉक्टर ने कहा कि अब चुनाव के बाद आना।

दूसरे को दिखा लो

हीरापुरा से इलाज करवाने आए एक मरीज ने बताया कि उसे डॉक्टर साहब ने सर्जरी के लिए बुलाया था, लेकिन उनकी चुनाव में ड?ूटी लगी है। स्टाफ ने बताया कि ज्यादा दिक्कत है तो दूसरे डॉक्टर को दिखा लो।