
पत्रिका अमृतं जलम् अभियान: NSS के स्वयंसेवकों और छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर चमकाई प्राचीन बावड़ी,पत्रिका अमृतं जलम् अभियान: NSS के स्वयंसेवकों और छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर चमकाई प्राचीन बावड़ी,पत्रिका अमृतं जलम् अभियान: NSS के स्वयंसेवकों और छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर चमकाई प्राचीन बावड़ी
जयपुर. पत्रिका की अगुवाई में रविवार को पत्रिका अमृतं जलम् अभियान के तहत झालाना स्थित प्राचीन कालक्या माता मंदिर की बावड़ी में एनएसएस के स्वंयसेवकों और यूनिवर्सिटी-कॉलेज के छात्रों समेत अन्य लोगों ने श्रमदान कर करीब तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद बावड़ी को चमका दिया और मंदिर में मौजूद लोगों की वाहवाही बटोरी।
मानव श्रृंखला बनाकर शुरू किया काम
पिछड़े कई सालों से देखरेख न होने के कारण ये बावड़ी बदहाल हो चुकी थी। ऐसे में स्वंयसेवकों और छात्रों ने बावड़ी की सीढ़ियों पर मानव श्रृंखला बनाकर यहां मौजूद कचरा, मलवा और गंदगी को तगातरियों में डालकर बाहर निकाला।
'पत्रिका से हमें प्रेरणा मिलती है'
मंदिर के पुजारी पवन मीणा ने कहा कि प्राचीन जल स्त्रोतों को सहजने का जो काम पत्रिका कर रहा है। उस दिशा में सभी को आगे आने की जरूरत है। तिलक नगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज की एनएसएस इकाई के ग्रुप लीडर अमोलक बैरवा ने कहा कि पत्रिका के सामाजिक सरोकार के कार्यों से हमें प्रेरणा मिलती है, आज यहां सभी स्वंयसेवकों को प्राचीन जल स्त्रोतों के महत्व और जल संरक्षण के बारे में बताया गया है। छात्र कुश शर्मा ने कहा कि इस अभियान से जुड़कर हमें प्राचीन जल स्त्रोतों और धरोहरों को भी जानने का मौका भी मिला है।
ये भी बने अभियान का हिस्सा
इस दौरान नम्रता पाराशर, वनीषा पाराशर, साहिल भारद्वाज, दर्शील सैन, अमित सिंह, कुश शर्मा, राहुलदेव सहित मंदिर में आने वाले भक्तों ने श्रमदान में सहयोग किया। सभी ने नारे लगाकर जल बचाने का संदेश दिया।
Published on:
22 May 2022 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
